नर्मदापुरम।
=
पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने विजयादशमी के शुभ अवसर पर नर्मदापुरम पुलिस लाइन स्थित रक्षित केंद्र में आयोजित शस्त्र आराधना में परंपरागत विधि-विधान में से पूजन किया।
यह भी पढ़िए: भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी का विवाद सीटू यूनियन तक पहुंचा, दो पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे
राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर में शस्त्र पूजन केवल अनुष्ठान नहीं, बल्कि वीरता, आत्मबल और धर्म रक्षा का प्रतीक है। यह परंपरा हमें सदैव प्रेरित करती है कि शस्त्र का उपयोग सत्य की रक्षा, धर्म की स्थापना और न्याय के मार्ग में ही हो। इस बार पुलिस ने हर जिलों में शस्त्र पूजा वृहद रूप से मनाने का निर्णय लिया था। शस्त्र पूजन के दौरान दौरान कलेक्टर, कमिश्नर, डीआईजी सहित समस्त अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।