भोपाल ।
मुख्य न्यायाधीश गवई पर हमले और डॉ. अंबेडकर के अपमान के विरोध में कांग्रेस का राष्ट्रपति को ज्ञापन, मनुवादी प्रवृत्ति के वकील राकेश किशोर का पुतला जलाकर विरोध कर प्रदर्शन किया, प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना शर्मनाक : प्रदीप अहिरवार मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के वकील अनिल मिश्रा द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के प्रति की गई अभद्र और अमर्यादित टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई ।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने कहा कि यह केवल किसी व्यक्ति पर हमला नहीं बल्कि संविधान की आत्मा और न्यायपालिका की गरिमा पर सीधा प्रहार है। डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के अपमान को देश का करोड़ों अनुयायी वर्ग कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। श्री अहिरवार सहित अनुसूचित जाति वर्ग के कांग्रेस जनों ने ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट परिसर में हुई घटना की तत्काल जांच कर दोषी वकील की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। वकील अनिल मिश्रा के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं सहित कड़ी कानूनी कार्रवाई हो और उसकी वकालत की सनद रद्द की जाए।
Read Also: स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान, बीएचईएल झाँसी में साइकिल रैली एवं वॉकाथॉन का आयोजन
जाति-आधारित घृणा और भेदभाव के खिलाफ “शून्य सहिष्णुता नीति” लागू की जाए। न्यायपालिका और अन्य संस्थानों में दलित समुदाय की सुरक्षा और सम्मान के लिए सख्त निगरानी तंत्र बनाया जाए। न्यायिक एवं कानूनी बिरादरी में समानता और संवैधानिक मूल्यों को लेकर राष्ट्रव्यापी संवेदनशीलता अभियान चलाया जाए।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर उच्च न्यायालय के मनुवादी सोच के वकील अनिल मिश्रा द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जी के विरुद्ध हाल ही में अपशब्द और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया जो देश के करोड़ों बाबा साहब के अनुयायियों के दिल पर आघात पहुंचाने वाला बाली भाषा है जिससे पूरा दलित वर्ग आक्रोशित है और केंद्र सरकार से ऐसे मनुवादी सोच के व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं।
उन्होंने ने कहा कि आज़ादी के 78 वर्ष बाद भी यदि देश के दलित मुख्य न्यायाधीश तक सुप्रीम कोर्ट में सुरक्षित नहीं हैं, तो यह पूरे देश के दलित समाज की सुरक्षा और गरिमा पर प्रश्नचिह्न है। इन दोनों मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि घटना की गहन और समयबद्ध जांच की मांग करते हुए आरोपी वकील को तत्काल गिरफ्तार कर अभियोजन सुनिश्चित किए जाने की मांग की है।