सागर ।
मध्यप्रदेश के सागर जिले में नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। बम निरोधक दस्ते की टीम एक वाहन से कहीं जा रही थी, तभी उनका वाहन तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि सड़क पर अचानक सामने आए मोड़ और तेज गति के कारण दोनों वाहन आमने-सामने भिड़ गए। जांच जारी, ट्रक चालक फरार हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला।
Read Also: वाह भेल दो ट्रक सीमेंट बन गई पत्थर
पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद NH-44 पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने काफी प्रयास के बाद खुलवाया। जवानों की शहादत पर शोक स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते के जवानों की मौत पर गहरा शोक जताया है। घायल जवान को गंभीर हालत में सागर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
