पटना
बिहार सरकार ने राज्य अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया है। इस आयोग में JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी को अध्यक्ष बनाया गया है। लखविंदर सिंह और मौलाना उमर नूरानी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इसकी सूचना जारी कर दी है। बलियावी कुछ दिनों से JDU से नाराज चल रहे थे। माना जा रहा है कि उनकी नाराजगी दूर करने के लिए सरकार ने उन्हें यह पद दिया है।
नाराज अल्पसंख्यक नेताओं को मनाने की कोशिश
बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग में एक अध्यक्ष और दस सदस्य होंगे। गुलाम रसूल बलियावी को आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। लखविंदर सिंह और मौलाना उमर नूरानी को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस बारे में सूचना जारी कर दी है। मुकेश कुमार जैन, अफरोज खातून, अशरफ अली अंसारी, शमशाद आलम, तुफैल अहमद खान, शिशिर कुमार दास, राजेश कुमार जैन और अजफर शम्सी को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य बनाया गया है।
गुलाम रसूल बलियावी बनाए गए आयोग के अध्यक्ष
गुलाम रसूल बलियावी कुछ दिनों से JDU से नाराज थे। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी नाराजगी को खत्म करने के लिए नीतीश सरकार ने उन्हें यह पद दिया है। सरकार ने उन्हें इस पद से नवाजा है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस आयोग के गठन की सूचना जारी की है। इस आयोग में अलग-अलग समुदाय के लोगों को शामिल किया गया है। इससे सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। सरकार का कहना है कि यह आयोग अल्पसंख्यकों के हितों के लिए काम करेगा। यह आयोग उनकी समस्याओं को सुनेगा और उनका समाधान निकालने की कोशिश करेगा।
बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव
आयोग में NDA के नेताओं को भी जगह दी गई है। लखविंदर सिंह और राजेश कुमार जैन NDA से ही हैं। इससे पता चलता है कि सरकार सभी दलों को साथ लेकर चलना चाहती है। बिहार में इस साल के आखिर में चुनाव है, इस लिहाज से ये फैसला अहम माना जा रहा है।