15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यबिहार : 'नशे में कौन नहीं है मुझे बताओ जरा', एक की...

बिहार : ‘नशे में कौन नहीं है मुझे बताओ जरा’, एक की कौन कहे… मुजफ्फरपुर में शराब पीकर झूमते 25 लोग गिरफ्तार, जानें

Published on

मुजफ्फरपुर:

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद अवैध शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य सरकार की सख्ती और कानून व्यवस्था के बावजूद शराब माफिया अपने धंधे को बेखौफ तरीके से चला रहे हैं। इसी पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए छह शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

25 लोग गिरफ्तार
वहीं, शराब के नशे में धुत 25 लोगों को भी पकड़ा गया है। पकड़े गए कारोबारियों के पास से बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब जब्त की गई है, जिसकी गिनती की जा रही है। गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारियों की पहचान मुशहरी थाना क्षेत्र के रमेश कुमार, पारू थाना क्षेत्र के अजय कुमार, सरैया थाना क्षेत्र के पंकज कुमार, जैतपुर थाना क्षेत्र के आलोक कुमार, नगर थाना क्षेत्र के संतोष कुमार और सदर थाना क्षेत्र की आशा चौधरी के रूप में हुई है।

नशे में गिरफ्तार
इसके अलावा शराब के नशे में गिरफ्तार किए गए 25 लोगों में मुशहरी थाना क्षेत्र से 6, पारू से 1, नगर से 4, गायघाट से 2, मीनापुर से 5, सकरा से 4 और कुढ़नी थाना क्षेत्र से 3 व्यक्ति शामिल हैं। इनमें से कई पहले भी शराब पीने के आरोप में जेल जा चुके हैं। पारू थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी अजय कुमार, जो लंबे समय से शराब के अवैध कारोबार में लिप्त था, को भी उसके घर से शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ पहले से ही उत्पाद थाना में मामला दर्ज है, और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।

विभाग ने दी जानकारी
उत्पाद निरीक्षक कुमार राम ने जानकारी दी कि गिरफ्तार कारोबारियों के ठिकानों पर लगातार छापेमारी जारी है और उनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है। विभाग का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि अवैध शराब कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...