रायपुर।
बलौदाबाजार घटना को लेकर भाजपा ने भी जांच कमेटी का गठन किया है। बीजेपी ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया है। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल को समिति का संयोजक बनाया गया है। समिति में मंत्री टंकराम वर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारकंडे और पूर्व विधायक रंजना साहू को सदस्य बनाया गया है। बीजेपी की जांच कमेटी बलौदाबाजार जाकर घटना की विस्तृत रिपोर्ट बीजेपी अध्यक्ष को सौपेगी।