15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यबीजेपी नेता पाक को भाई, सेना अधिकारी को बताते हैं आतंकी की...

बीजेपी नेता पाक को भाई, सेना अधिकारी को बताते हैं आतंकी की बहन… शिवसेना यूबीटी की नेत्री सुषमा अंधारे का बड़ा हमला

Published on

नागपुर:

शिवसेना (यूबीटी) की वरिष्ठ नेता सुषमा अंधारे ने बुधवार को बीजेपी और उसके नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के हालिया बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को अपने नेताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना चाहिए, ताकि उन्हें बताया जा सके कि सार्वजनिक मंच पर कैसे बोलना है। सुषमा अंधारे ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं की बेखौफ और असंवेदनशील बयानबाजी लगातार सेना, देश और समाज को आहत करती है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कभी भारतीय सेना की अधिकारी सोफिया कुरैशी के सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं और उन्हें आतंकियों की बहन बताते हैं, तो कभी पाकिस्तान को अपना भाई बोलते हैं। बीजेपी में हर दिन नए-नए गैरजिम्मेदार बयान सामने आते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अनुशासन और विचारधारा की जगह अब जोड़-तोड़ की राजनीति में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी नेतृत्व का ध्यान सिर्फ पार्टियां तोड़ने, सांसदों को खरीदने और यह तय करने में लगा है कि किस पर ईडी की जांच बैठानी है। इस कारण पार्टी में अनुशासन और मर्यादा खत्म हो चुकी है।

वीर सावरकर डिग्री मुद्दे पर पार्टी का रुख स्पष्ट
वीर सावरकर डिग्री को लेकर चल रहे विवाद पर सुषमा अंधारे ने कहा कि इस मुद्दे पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने सुबह ही अपनी बात स्पष्ट कर दी है और वही शिवसेना (यूबीटी) की आधिकारिक भूमिका है। उन्होंने कहा कि इससे अधिक कहने की जरूरत नहीं है।

नारायण राणे के बयान पर तंज
बीजेपी नेता नारायण राणे द्वारा राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अंधारे ने कहा कि राणे क्या कहते हैं, इस पर हम ध्यान नहीं देते। उन्हें किसने बोलने को कहा, वह किसके लिए बोलते हैं, ये सोचने का समय भी हमारे पास नहीं है। अंत में उन्होंने पार्टी नेता आदित्य ठाकरे की टिप्पणी को दोहराते हुए कहा कि अगर बीजेपी नेताओं का राजनीतिक अस्तित्व सिर्फ हमारी आलोचना करने पर ही टिका है, और उन्हें इसी के लिए रखा गया है, तो चलिए किसी का तो इससे भला हो रहा है। भला हो जाने दीजिए।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...