उधमपुर
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बीजेपी विधायक रणवीर सिंह पठानिया ने ऐसा बयान दे दिया है, जो विवादों में आ गया है। पठानिया ने भारतीय सेना और वायुसेना के जवानों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयरफोर्स के जवान सोए हुए थे। पठानिया जो उधमपुर ईस्ट से विधायक हैं ने यह भी कहा कि हमारा कसूर है कि हमने इन्हें पलकों पर बैठा कर रखा है। ये इनकी नालायकी होगी। विधायक के इस बयान के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जहां एक ओर ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सुरक्षा बलों ने साहस और वीरता का परिचय दिया, वहीं बीजेपी विधायक के इस बयान को सैन्य बलों के मनोबल पर असर डालने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल बीजेपी की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विपक्षी दलों ने इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
कब दिया बयान
बीजेपी विधायक का यह बयान तब आया जब पठानिया उधमपुर एयर फोर्स स्टेशन द्वारा सड़क चौड़ीकरण को लेकर जारी नोटिस के खिलाफ लोगों के प्रदर्शन में शामिल हुए। इस नोटिस में एयरफोर्स ने स्टेशन के पास की सड़क से लगी दुकानों और घरों को हटाने के निर्देश दिए थे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और विधायक उनके समर्थन में उतर आए। यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब उधमपुर में एयरपोर्ट आया, तो लोगों ने बिना मुआवज़े के सड़क दी। अब उन्हें ही हटाने की धमकी दी जा रही है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी जो हुआ, वह सबके सामने है।
आगे क्या कहा
नालायकी होगी इनकी, सोए हुए होंगे ये लोग। कसूर इन लोगों का है, हमारा नहीं। हमने तो इन्हें पलकों पर बैठा कर रखा। विधायक के इस बयान ने सेना और सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान के सवाल पर विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे भारतीय वायुसेना का अपमान बता रहे हैं। कई पूर्व सैनिकों और राजनीतिक दलों ने इस पर माफी मांगने की मांग की है।
विधायक के इस बयान से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जहां एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सुरक्षा बलों ने साहस तथा वीरता का परिचय दिया, वहीं भाजपा विधायक के इस बयान को सैन्य बलों के मनोबल पर असर डालने वाला कहा जा रहा है। फिलहाल भाजपा की तरफ से इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, वहीं विपक्षी दलों ने इस पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
क्या बोले बीजेपी विधायक?
उधमपुर ईस्ट से भाजपा विधायक रणवीर पठानिया ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयरफोर्स के पायलट सोए हुए थे। कुसूर हमारा है, हम लोगों ने इनको अपनी पलकों पर बैठा रखा है। रणबीर उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन की तरफ से जारी एक नोटिस के विरोध कर रहे थे। इसमें एयरफोर्स स्टेशन के पास सड़क चौड़ीकरण के लिए वहां बनी दुकानों और घरों को खाली करने के निर्देश दिए थे।
वायुसेना को ‘नालायक’ कहा
विधायक पठानिया ने भारतीय वायुसेना को ‘नालायक’ कहा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के दौरान उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन को पाकिस्तान ने निशाना बनाया था। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयरफोर्स स्टेशन पर क्या हुआ सबको पता है। नालायकी होगी इनकी, सोए होंगे ये लोग, हमारा तो कोई कसूर नहीं है।’
रणबीर पठानिया ने अपनी सफाई में क्या कहा?
वहीं, अब विवाद बढ़ने के बाद रणबीर सिंह पठानिया ने एक बयान जारी कर सफाई दी है। उन्होंने कहा ‘मेरे बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया है। मेरे बयान को गलत समझा गया है। मैंने कभी भी भारतीय वायुसेना या सेना का अपमान नहीं किया। ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवानों ने अडिग साहस दिखाया। मैं उनका सम्मान करता हूं। इस नाजुक समय में मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।”
रणबीर सिंह पठानिया ने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी का मकसद ऑपरेशन के दौरान कुछ तकनीकी या रणनीतिक कमियों को उजागर करना था, न कि जवानों की निष्ठा पर सवाल उठाना। उन्होंने कहा ‘हमारी सेना देश की शान है और मैं उनके बलिदान को सलाम करता हूं। अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं इसके लिए आपसे माफी मांगता हूं।