23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeराज्यगूगल मैप पर आंख मूंदकर भरोसा करना पड़ा भारी, असम की जगह...

गूगल मैप पर आंख मूंदकर भरोसा करना पड़ा भारी, असम की जगह नागालैंड पहुंची पुलिस, फिर ऐसे घिर गई

Published on

गुवाहाटी

कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश में एक अधूरे पुल से कार के गिरने पर तीन युवकों की मौत हो गई। इस घटना में गूगल मैप पर ज्यादा भरोसे को दुर्घटना का बड़ा कारण माना गया था। अब ताजा मामले में असम पुलिस की एक टीम गूगल मैप ने नागालैंड पहुंचा दिया। यहां तक तो सबकुछ ठीक रहा है लेकिन पुलिसकर्मियों के सादी वर्दी में होने के कारण लोगों ने उन्होंने बदमाश समझ लिया। लोगों ने किसी भी वारदात संभावना को रोकने के लिए हमला करते हुए बंधक बना लिया।

सीमा लांघ गई पुलिस टीम
यह पूरा घटनाक्रम असम पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से सामने आया है। अधिकारी के अनुसार असम पुलिस की 16 सदस्यीय टीम एक छापेमारी के लिए निकली थी। पुलिस ने अपराधी को पकड़ने के लिए गूगल मैप का सहारा लिया था। पुलिस गूगल मैप द्वारा दिखाए जा रहे रूट को फॉलो करती रही। इसी दौरान पुलिस असम राज्य की सीमा को लांघ कर नागलैंड राज्य के मोकोकचुंग जिले में प्रवेश कर गई। पुलिस को जब तक अपनी गलती का अहसास हुआ तब तक पुलिस की टीम को वहां के स्थानीय लोगों ने बदमाश समझकर घेर लिया।

उच्च अधिकारियों तक पहुंचा मामला
पुलिस के अनुसार यह दिलचस्प घटना मंगलवार की रात में हुई। यह वाकया असम की जोरहाट पुलिस के साथ हुआ। गूगल मैप ने नागालैंड के चाय बागान को असम में दिखाया। इसके कारण यह बड़ी चूक हुई। जानकारी के अनुसार 16 सदस्यीय टीम में सिर्फ तीन लोग ही पुलिस की वर्दी में थे। बाकी सभी सर्दी ड्रेस में थे। जोरहाट पुलिस और नागालैंड जिले के मोकोकचुंग पुलिस अधीक्षक तक यह मामला पहुंचा। एक और असली पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने के बाद टीम को वहां से मुक्ति मिली। इसके बाद अगले दिन टीम जोरहाट वापस लौटी। दोनों जिलों के बीच 102 किलोमीटर की दूरी है। घटना के खुलासे के बाद यह वाकया चर्चा का विषय बना हुआ है।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this