22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यBPSC पेपर लीक: 'सरकार किसी के अल्टीमेटम को महत्व नहीं देती' प्रशांत...

BPSC पेपर लीक: ‘सरकार किसी के अल्टीमेटम को महत्व नहीं देती’ प्रशांत किशोर की चेतीवनी पर मंत्री विजय चौधरी

Published on

पटना

बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने पटना में BPSC पेपर लीक मामले पर बयान दिया। उन्होंने मुख्य सचिव के बयान का हवाला देते हुए कहा कि सरकार छात्रों के हित में काम करेगी। किसी भी शिकायत पर संज्ञान लिया जाएगा और कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के हित में काम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की नाइंसाफी नहीं होने देगी। वहीं प्रशांत किशोर के अल्टीमेटम पर भी मंत्री विजय चौधरी ने अपनी बात रखी।

मुख्य सचिव का खुला न्योता
मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी के पास पेपर लीक से जुड़ी कोई शिकायत या सबूत हैं, तो सरकार उस पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने कहा, ‘छात्रों के हित में सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी।’

पेपर लीक का सबूत नहीं, साजिश का आरोप
विजय चौधरी ने यह भी कहा कि अब तक अभ्यर्थियों ने पेपर लीक से संबंधित कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक साजिश है, जिसके तहत छात्रों को भ्रमित और बहकाने का प्रयास किया जा रहा है। चौधरी ने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार छात्रों के साथ है और उनके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए काम कर रही है।

अल्टीमेटम पर सरकार का रुख
विजय चौधरी ने प्रशांत किशोर (PK) की चेतावनी पर कहा कि सरकार किसी के अल्टीमेटम को महत्व नहीं देती। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार केवल जनता के हित में काम करती है और अल्टीमेटम की कोई आवश्यकता या अहमियत नहीं है। मुख्य सचिव स्तर पर हो रही बातचीत को सरकार की सकारात्मक पहल बताया।

FIR और परीक्षा से जुड़ा निर्णय
अभ्यर्थियों पर दर्ज एफआईआर के मामले में चौधरी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर उदारतापूर्वक विचार करेगी। परीक्षा से जुड़े निर्णय बीपीएससी द्वारा ही किए जाएंगे। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर है।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this