13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराज्यजयपुर से मुंबई आकर होटल में प्रेमी संग फिजिकल, फिर कर दी...

जयपुर से मुंबई आकर होटल में प्रेमी संग फिजिकल, फिर कर दी हत्या, यूं पकड़ी गई

Published on

मुंबई

क्राइम की यह स्टोरी आपको हिला देगी। मुंबई में जयपुर से आई एक 44 वर्षीय महिला ने मलाड ईस्ट के एक होटल में एक व्यापारी की हत्या कर दी। इस हत्या की प्लानिंग उसने ऐसे गढ़ी की यह आत्महत्या लगे। महिला ने जिस शख्स की हत्या की, वह उसका प्रेमी था। हत्या के बाद महिला ने व्यापारी के फोन से उसके परिवार को WhatsApp मैसेज भेजे। मैसेज में लिखा था कि वह अपनी जान दे रहा है। हालांकि आरोपी महिला को पुलिस ने सूरत स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। वह जयपुर भागने की फिराक में थी।

Trulli

मृतक का नाम इमाम मंसूरी था। वह 47 साल के थे। इमाम अपनी पत्नी और बेटे के साथ मीरा-भायंदर में रहते थे। बरकत राठौड़ उनके परिवार से परिचित थी। वह भी अपने पति और बच्चों के साथ उसी इलाके में रहती थी।

जयपुर में मायके आ गई
पुलिस के अनुसार, इमाम मंसूरी और बरकत राठौड़ के बीच अवैध संबंध की बात सामने आई थी। जब बरकत राठौड़ के पति को इस बारे में पता चला, तो उसने उसे छोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि बरकत राठौड़ इस बात से बहुत दुखी थी। उसे अपने माता-पिता के साथ जयपुर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।

लोकेशन ट्रैक न हो इसलिए घर छोड़कर आई मोबाइल
4 मई को बरकत राठौड़ मुंबई आई। उसने अपना फोन जयपुर में ही छोड़ दिया था। वह नहीं चाहती थी कि कोई उसे ट्रैक कर पाए। वह अपनी मां का फोन लेकर आई थी, लेकिन उसने उससे कोई कॉल नहीं की। वह मलाड ईस्ट में मंसूरी की दुकान पर गई। लेकिन इमाम मंसूरी किसी काम से बाहर गए हुए थे। वह उनके लौटने तक इंतजार करती रही।

घबराए परिवार ने की तलाश
उसी दिन, मंसूरी के परिवार को उनके नंबर से WhatsApp मैसेज मिले। मैसेज में लिखा था कि वह अपनी जान देने जा रहा है। मैसेज में यह भी लिखा था कि वह और बरकत राठौड़ रिश्ते में नहीं हैं और उनकी बदनामी हो रही है। इमाम मंसूरी के मोबाइल से आए मैसेज में यह भी लिखा था कि उसकी पत्नी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ितकर रहा है। परिवार घबरा गया और उसे ढूंढने लगा। उसका बेटा उसे ढूंढने के लिए मलाड स्थित उसकी दुकान पर गया। आखिरकार, उसे अपने पिता की गाड़ी एक होटल के बाहर खड़ी मिली।

इमाम मंसूरी ने पत्नी का दिया था आधार
होटल के कर्मचारियों ने बताया कि मंसूरी और एक बुर्का पहने महिला ने होटल में चेक इन किया था। दिंडोशी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि होटल में पहचान के प्रमाण के तौर पर दो आधार कार्ड की कॉपी दी गई थी। एक मंसूरी का था और दूसरा उसकी पत्नी का। यह अजीब था क्योंकि मंसूरी की पत्नी उस दिन उसके साथ नहीं थी। परिवार को हत्या का शक इसलिए हुआ क्योंकि मैसेज में लिखी भाषा किसी पढ़े-लिखे शख्स की लग रही थी जबकि इमाम इतना पढ़ा नहीं था कि इस तरह का मैसेज कर सके।

बुर्के वाली महिला की शुरू हुई तलाश
मंसूरी का शव उसी दिन होटल के कमरा नंबर 106 में मिला। पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उसे जहर दिया गया था और रस्सी से गला घोंटा गया था। उसका फोन कमरे में नहीं था। CCTV फुटेज में एक बुर्का पहने महिला दोपहर करीब 3 बजे होटल से बाहर जाते हुए दिखाई दे रही है।

इस तरह पुलिस ने बरकत को किया गिरफ्तार
जांचकर्ताओं ने मंसूरी के परिवार को मिले WhatsApp मैसेज की जांच की और बरकत राठौड़ के बारे में पूछताछ शुरू की। उन्हें पता चला कि वह जयपुर में अपने माता-पिता के घर पर नहीं है। DCP स्मिता पाटिल और सीनियर इंस्पेक्टर अजय अफाले की देखरेख में एक पुलिस टीम बनाई गई। इस टीम में असिस्टेंट इंस्पेक्टर ओम तोतावर भी शामिल थे। टीम ने राठौड़ की तलाश शुरू कर दी। उन्हें पता चला कि उसने मुंबई से ट्रेन पकड़ी है, लेकिन वह जयपुर नहीं पहुंची है। रेलवे पुलिस की मदद से उसकी लोकेशन गुजरात के सूरत स्टेशन पर मिली और उसे वहां हिरासत में ले लिया गया। बाद में पुलिस उसे मुंबई वापस ले आई और स्थानीय अदालत में पेश किया।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...