18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeराज्यकभी तो बता दो मेरे पास आकर, मिला तुम्हें क्या मुझको सताकर…...

कभी तो बता दो मेरे पास आकर, मिला तुम्हें क्या मुझको सताकर… POCSO से बरी बृजभूषण सिंह पहुंचे हनुमानगढ़ी

Published on

गोंडा:

महिला पहलवानों संग यौन उत्‍पीड़न मामले में बरी होने के बाद भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह सीधे अयोध्या के हनुमानगढ़ी पहुंचे और वहां पर बजरंगबली का आशीर्वाद लिया। इसके बाद नंदिनी नगर स्थित मां नंदिनी माता मंदिर पहुंचकर मां नंदिनी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि मैंने मीडिया से कहा था कि अगर मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। तब से लेकर आज तक मैं अपनी बात पर कायम हूं। सच सबके सामने आ गया। उन्‍होंने एक शेर भी पढ़ा- ‘कभी तो बता दो मेरे पास आकर, मिला है तुम्हें क्या मुझको सताकर, खता क्या थी कि तुम खफा हो गए।’

बृजभूषण सिंह ने कहा कि जो षड्यंत्र था वह उजागर हुआ। वह सारी शक्तियां बेनकाब हो गई। देश के अंदर तीन कानून जिसमें दलित उत्पीड़न, यह दलित और कमजोर वर्ग के संरक्षण के लिए बनाया गया था। दहेज उत्पीड़न जो महिलाओं के संरक्षण के लिए बनाया गया था। इसके साथ ही यौन उत्पीड़न किसी बच्ची या महिला के साथ जबरदस्ती या अत्याचार होता है उनके संरक्षण के लिए कानून बनाया गया था। मेरी नजर में इन तीनों कानून का पूरे देश में बड़े पैमाने पर इसका दुरुपयोग हो रहा है। इसी कारण से नौजवान, अधिकारी, साधु संत आत्महत्या कर रहे हैं या फिर अपमानित जीवन जी रहे हैं।

‘POCSO कानून के दुरुपयोग पर लगे रोक’
पूर्व भाजपा सांसद ने कहा कि मेरी यह मांग बिल्कुल नहीं है कि इस कानून को समाप्त किया जाए क्योंकि यह कानून कमजोर लोगों के संरक्षण के लिए बनाया गया है, इसलिए इसका रहना जरूरी है। इसका दुरुपयोग कैसे रोका जाए इस बात पर विचार करने का समय आ गया है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि इसके दुरुपयोग पर विचार करें। उन्होंने यह भी कहा कि मैंने किसी एक प्रकरण का सवाल नहीं उठाया है, हमने जनरल सवाल उठाया है कि इस कानून का दुरुपयोग कैसे बंद हो। इस पर सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करें और दोगुना दंड का प्रावधान करें। अगर कोई आदमी अदालत से निर्दोष साबित हो जाता है, बरी हो जाता है तो उसको कोर्ट में न पड़े। या फिर सरकार और कोई रास्ता निकाले और जब बात अयोध्या से निकली है तो दूर तलक जाएगी।

‘हुड्डा फैमिली ने किया षडयंत्र’
बृजभूषण ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस मुख्य किरदार की भूमिका में थी और सबसे बड़ी किरदार की भूमिका में थी हुड्डा फैमिली। वहीं प्रियंका जी को गुमराह किये। आम आदमी पार्टी भी खटिया चारपाई बहुत सप्लाई करती थी, तो उनका भी सत्यानाश हो गया। हुड्डा साहब 11 बजे तक मुख्यमंत्री बन रहे थे, 12 बजे उनका रथ अपने आप गायब हो गया। जो लोग भी बिना सोच विचार किये मात्र राजनीति के कारण किसी की जान लेने की कोशिश करेंगे तो भगवान है ऊपर वह सब देखता है। उन्होंने कहा कि जो जो मेरा विरोध किए हैं, मुझ गरीब को सताए हैं, वह सब सताए जाएंगे भगवान के द्वारा।

‘कुश्‍ती ने मुझे बहुत कुछ दिया’
भाजपा नेता बृजभूषण ने कहा कि कुश्ती संघ का एक नियम है कि 12 साल तक ही अध्यक्ष रहेगा और मैं 12 साल तक कुश्ती का अध्यक्ष रहा। जितना सेवा कर सकता था किया, कुश्ती ने मुझे बहुत कुछ दिया, भले बाद में मेरे ऊपर आरोप लगा, लेकिन कुश्ती ने बहुत कुछ दिया, आज कुश्ती के कारण में देश में पहचाना जाता हूं। जो संजय सिंह है उनसे 40 साल पुराने मेरे संबंध है, वह मेरे छोटे भाई की तरह है, उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं। कुश्ती का अध्यक्ष पद तब माना जाता की मेरे पास नहीं है, जब जिन लोगों ने षडयंत्र किया था उस षडयंत्र में अगर वह सफल हो जाते तब माना जाता, आज कुश्ती का अध्यक्ष अपने ही पास है।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...