17.4 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeराज्य'बधाई हो देवा भाऊ'... सामना में देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, संजय राउत...

‘बधाई हो देवा भाऊ’… सामना में देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, संजय राउत ने भी बोले मीठे बोल, अचानक क्यों बदले तेवर

Published on

मुंबई

लंबे समय बाद उद्धव सेना ने बीजेपी के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है। पार्टी के मुखपत्र सामना में सीएम के नक्सलवाद प्रभावित गढ़चिरौली प्लान का स्वागत किया गया है। यूबीटी के नेता संजय राउत ने कहा कि हमने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की है क्योंकि सरकार ने अच्छा काम किया है। माना जा रहा है कि बीजेपी के खिलाफ आक्रमक बयानबाजी और विरोध का तेवर नरम कर उद्धव सेना ने बीजेपी को संकेत भेजे हैं।

राउत बोले, ‘देवेंद्र फडणवीस के साथ काम किया है…’
फडणवीस के तारीफ पर संजय राउत ने कहा कि हमारे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में अगर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और संवैधानिक रास्ते को चुना है तो हम इसका स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह काम जिले संरक्षक मंत्री पहले भी कर सकते थे, लेकिन वहां विकास के बजाय वसूली की गई, जिससे नक्सलवाद बढ़ा है। यूबीटी सांसद ने कहा कि हमने देवेंद्र फडणवीस के साथ काम किया है और वह रिश्ता जारी है, लेकिन हम विपक्ष में हैं और हम मुद्दे उठाते रहेंगे। बता दें कि नए साल का पहला दिन सीएम फडणवीस ने गढ़चिरौली में बिताया था। वहां उन्होंने कई परियोजनाओं की नींव रखी थी।

देवेंद्र फडणवीस के राज में चीजें बदल रही हैं..
शिवसेना (यूबीटी) के नेता राउत ने सामना में फडणवीस की तारीफ पर कहा कि भले ही यह पार्टी का मुखपत्र है, मगर अखबार में विरोधियों के अच्छे काम की प्रशंसा की जाती है। उन्होंने 10 नक्सलियों के हथियार डालने और भारतीय संविधान को स्वीकार करने वाले विजुअल देखे हैं, इसके लिए सराहना की जानी चाहिए। अगर गढ़चिरौली जैसे जिले का विकास होता है तो यह पूरे राज्य के लिए अच्छा है। अगर इलाका जिला महाराष्ट्र का स्टील सिटी बन जाता है तो इससे बेहतर कुछ नहीं है। हम हमेशा अच्छी पहल की सराहना करते हैं। संजय राउत ने कहा कि हमने पीएम मोदी की भी आलोचना की है, लेकिन जब वे कुछ अच्छा करते हैं, तो उनकी सराहना भी करते हैं। पहले लोग गढ़चिरौली में उद्योग लगाने वालों से वसूली करते थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि चीजें बदल रही हैं।

पहली बार विपक्ष ने बोला, देवा भाऊ
गुरुवार को ही संजय राउत ने केंद्र और राज्य सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने 2026 तक केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के गिरने की भविष्यवाणी भी की थी। संजय राउत ने कहा था कि अगर केंद्र की सरकार चली जाएगी तो महाराष्ट्र की सरकार पर भी असर पड़ेगा। इसके अगले दिन ही शिव सेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में ‘बधाई हो देवा भाऊ’ शीर्षक से संपादकीय लिखा गया। बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस अब ‘देवा भाऊ’ के नाम से भी लोकप्रिय हैं। उन्होंने अपनी दूसरी पारी में खुद को जनता के भाई के तौर पर स्थापित किया है। अभी तक सिर्फ बीजेपी के कार्यकर्ता सीएम को ‘देवा भाऊ’ संबोधित करते हैं। विरोधियों की तरफ पहली बार उन्हें नए नाम से संबोधित किया गया है।

Latest articles

Daily Horoscope: इन 5 राशियों के लिए अशुभ हो सकता है दिन जानें ग्रह-नक्षत्रों का खेल और बचने के उपाय

Daily Horoscope:10 जुलाई 2025 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, पूर्णिमा तिथि के साथ इंद्र योग रात...

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this