नई दिल्ली,
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में रोष है। लोग आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़को पर उतर रहे हैं। हालांकि मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं। लेकिन देश की एक बड़ी आबादी एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कार्रवाई की मांग की है। इसी क्रम में कांग्रेस ने एक अनोखे तरीके से अपना विरोध जताया है।

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बच्चों के खेलने वाले विमान पर राफेल लिखकर उसपर नींबू मिर्चा लटकाकर विरोध जताया है। अजय राय ने मोदी सरकार से सवाल किया कि आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवान शहीद हो गए हैं। जिनकी 16 दिन पहले शादी हुई थी वो वहां खुशियां मनाने गए थे। लेकिन वहां से उनकी डेड बॉडी आई है। लेकिन यह सरकार जो बड़ी-बड़ी बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे।
अजय राय ने कहा कि आज आप राफेल लेकर आए हैं लेकिन उसे नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है। आखिर इसका इस्तेमाल कब होगा। इन आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई होगी। वहीं अजय राय की टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस पार्टी ने बयान दिया और हम सभी उस बयान के साथ खड़े हैं और यह कांग्रेस का आधिकारिक बयान है।
वहीं बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस और विपक्षी नेताओं ने सशस्त्र बलों की वीरता और देश के नागरिकों के प्रति पीएम मोदी के समर्पण पर सवाल उठाए हैं। जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तो पाकिस्तान ने जितने सवाल उठाए थे, उससे कहीं ज्यादा सवाल हमारे देश में उठे थे। अजय राय को खुद पर शर्म आनी चाहिए कि वह देश के सशस्त्र बलों पर सवाल उठा रहे हैं।
सशस्त्र बल पाकिस्तान को जवाब देने के लिए पूरी ताकत से तैयारी कर रहे हैं। जवाब सिर्फ राफेल उड़ाकर नहीं दिया जाता, बल्कि कई तरीकों से दिया जाता है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राफेल के ‘खिलौना विमान’ के साथ कांग्रेस पार्टी भारत के सशस्त्र बलों के मनोबल के साथ खिलवाड़ कर रही है, ये राहुल गांधी के इशारे पर किया जा रहा है।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि अजय राय राहुल गांधी के सबसे करीबी नेताओं में से एक माने जाते हैं। सर्वदलीय बैठक में राहुल गांधी कहते हैं कि वे देश और सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं। जैसे ही वे सर्वदलीय बैठक से बाहर आते हैं, ‘राष्ट्र नीति’ पर ‘वोट बैंक नीति’ को प्राथमिकता देते हुए, उन्होंने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी, उसकी वकालत की और सशस्त्र बलों के मनोबल को झटका दिया। सशस्त्र बलों के मनोबल पर लगातार हमला क्यों किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि पाकिस्तान को कहना भाईजान, सेना का करना अपमान, ये कांग्रेस की बन चुकी है पहचान, पाकिस्तान और कांग्रेस के दो हिस्से और बोले एक ही जुबान।
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि हम सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करते हैं। हम सरकार से बहुत निर्णायक, मजबूत कार्रवाई करने और इसे तेजी से करने का आग्रह करते हैं। वहीं अजय राय के बयान पर पूर्व राजनयिक केपी फेबियन ने कहा कि वह तस्वीर दिखाकर एक गंभीर मामले को महत्वहीन बना रहे हैं। हमारे लिए बेहतर है कि हम सरकार पर सार्वजनिक रूप से दबाव डालने के बजाय कार्रवाई का समय और तरीका चुनने का काम सरकार पर छोड़ दें। यह ऐसा समय और मामला है, जहां हम सभी एक साथ खड़े हैं। अगर आपके बीच राजनीतिक मतभेद हैं, तो आप इसे व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन इस तरह से नहीं।

