नई दिल्ली,
पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर पड़ोसी मुल्क के दांत खट्टे किए. इस सैन्य कार्रवाई में भारत की तीनों सेनाओं ने अद्भुत शौर्य दिखाया था. इस बीच रक्षा मंत्री ने भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नौसेना के अदम्य साहस का परिचय दिया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की एक तस्वीर सामने आई हैं, जिसमें वह भारतीय नौसेना के बेडे़ में शामिल युद्धपोत INS विक्रांत पर सवार दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में उनके साथ नौसेना के अधिकारी और जवान भी हैं. अरब सागर में तैनात INS विक्रांत पर रक्षा मंत्री ने नौसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की है, उनका हौसला बढ़ाया है और ऑपरेशन की सफलता पर चर्चा की है.
यहां पहुंचकर राजनाथ सिंह ने कहा कि आज आईएनएस विक्रांत पर अपने नौसैनिक वॉरियर्स के बीच आकर मुझे बड़ी खुशी हो रही है. जब मैं भारत की समुद्री शक्ति के गौरव INS विक्रांत पर खड़ा हूं तो मेरे अंदर खुशी के साथ-साथ गर्व और विश्वास का भी भाव है कि जब तक राष्ट्र की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा आपके मजबूत हाथों में है, तब तक भारत को कोई तिरछी निगाहों से देख नहीं सकता. वैसे भी विक्रांत का अर्थ होता है- अदम्य साहस और अपराजेय शक्ति. आज आप भी जांबाजों के बीच खड़े होकर मैं इस नाम के अर्थ को साकार होते देख रहा हूं. आपकी आंखों में जो दृढ़ता है, उसमें भारत की असली शक्ति झलकती है. आज मैं यहां केवल रक्षा मंत्री के नाते हीं आया हूं बल्कि मैं यहां एक कृतज्ञ भारतीय के रूप में आया हूं.
उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई देता हूं. पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया तो हमारी सेनाओं ने जिस गति और स्पषटता के साथ कार्रवाई की वह अद्भुत था. उसने न केवल आतंकियों को बल्कि उन्हें पालने-पोसने वाले सरपरस्तों को भी स्पष्ट संदेश दे दिया कि भारत अब सहन नहीं करता, भारत अब सीधा जवाब देता है. इस पूरे इंटेग्रेटेड ऑपरेशन में नौसेना की भूमिका गौरवशाली रही है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब वायुसेना ने पाकिस्तान की धरती पर आतंक के अड्डो को ध्वस्त किया, तब अरब सागर में आपकी आक्रामक तैनाती, बेजोड़ मैरिटाइम डोमेन अवेयरनेस और समुद्री वर्चस्व ने पाकिस्तानी नौसेना को उसके ही तटों के पास सीमित कर दिया. वे खुल समुद्र में आने का साहस तक नहीं जुटा सके.
रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने महज कुछ ही समय में पाकिस्तान के आतंकी अड्डों और उनके इरादों को ध्वस्त कर दिया. हमारा प्रहार इतना तगड़ा था कि पाकिस्तान पूरी दुनिया से भारत को रोकने की गुहार लगाने लग गया. मैं फिर दोहरा रहा हूं कि अपनी शर्तों पर हमने अपने मिलिट्री एक्शंस को रोका है. अभी तो हमारी सेनाओं ने अपनी आस्तीनें पूरी मोड़ी भी नहीं थी. अभी तो हमने अपना पराक्रम दिखाना शुरू भी नहीं किया था.
उन्होंने कहा कि समुद्र में तैनात हमारे जहाजों के पश्चिमी बेड़े ने आतंकी हमले के 96 घंटों के भीतर पश्चिमी और पूर्वी तट पर सतह से सतह और सतह से हवा में मिसाइलें दागी थीं और टारपीडो से सफल फायरिंग की थी, जो हमारे प्लेटफॉर्म, सिस्टम और चालक दल की कॉम्बैट तत्परता को दिखाता है. लंबी दूरी के इन सटी हमलों ने दुश्मन के खिलाफ हमारे इरादों को भी दिखाया और दुश्मन इसी से डिफेंसिव मोड में गया.