15.5 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यमुंह पर दे मारा गिलास… प्राइवेट पार्ट पर हमला, IRS अफसर गौरव...

मुंह पर दे मारा गिलास… प्राइवेट पार्ट पर हमला, IRS अफसर गौरव गर्ग और योगेंद्र मिश्रा झड़प केस में मामला दर्ज

Published on

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग पर हुआ हमला चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप है कि आईआरएस अधिकारी योगेंद्र मिश्रा ने 2016 बैच के अधिकारी गौरव गर्ग पर हमला किया है। फिलहाल इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित गौरव गर्ग आईपीएस रवीना त्यागी के पति है। हाई प्रोफाइल मामला होने की वजह से इस मामले में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी खुलकर बोल नहीं रहा है। हालांकि इस हमले के पीछे के कई वजहें बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमला बोल दिया है।

दरअसल गुरुवार शाम को हजरतगंज स्थित आयकर विभाग की छठी मंजिल पर सहायक आयुक्त योगेंद्र मिश्रा ने आईआरएस अधिकारी गौरव गर्ग पर हमला कर दिया था। योगेंद्र मिश्रा ने पानी का गिलास फेंक कर मार दिया था। जिससे गौरव गर्ग को सिर और कान में गंभीर चोट लग गई थी। उन्हें आनन-फानन में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका इलाज चल रहा है। गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी आईपीएस अधिकारी हैं और इस समय एलआईयू में तैनात हैं। पुलिस का कहना है कि गौरव गर्ग अब खतरे से बाहर है। फिलहाल फोरेंसिक टीम ने मौके साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

वहीं इस घटना से ना सिर्फ आयकर विभाग में हंडकंप मच गया है बल्कि राजनीति गलियारों में भी इसकी खूब चर्चा हो रही है। सूत्रों की माने तो 2014 बैच के आईआरएस अधिकारी योगेंद्र मिश्रा विवादों में रह चुके हैं, उनके खिलाफ पहले से कई शिकायतें चल रही है। जिसकी वजह से उनका तबादला उत्तराखंड के काशीपुर कर दिया गया था। गुरुवार को योगेंद्र मिश्रा लखनऊ स्थित आयकर विभाग के दफ्तर आये हुए थे।

4 बजे के करीब योगेंद्र और गौरव आयकर विभाग के एक सीनियर अधिकारी के साथ बैठे हुए थे। उसी दौरान दोनों अधिकारियों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते मामला मार पिटाई तक पहुंच गया था। इसी बीच योगेंद्र मिश्रा ने टेबल पर रखे कांच के गिलास को उठाया और गौरव गर्ग पर फेंक कर मार दिया। जिसकी वजह से गौरव गर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारों की माने तो, यह कोई पहला मौका नहीं है जब IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर चर्चा में आये हो। इससे पहले भी आईआरएस अधिकारियों की क्रिकेट टीम में शामिल ना किये जाने को लेकर वह पिच पर ही बैठ गए थे। उस दौरान भी उन्होंने खूब हंगामा किया था और अधिकारियों को भला-बुरा कहा था। इसी मामले के बाद योगेंद्र मिश्रा का तबादला कर दिया गया था।

योगेंद्र मिश्रा के खिलाफ कई विभागीय जांच चल रही हैं। उन पर जूनियर अधिकारियों को धमकाने, फर्जी चैट से ब्लैकमेल करने समेत मैच के दौरान सीनियर अधिकारियों से अभद्रता करने के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि गौरव गर्ग के पास योगेंद्र मिश्रा से जुड़ी एक गोपनीय जांच थी। जांच को प्रभावित करने और दबाव बनाने की मंशा से योगेंद्र मिश्रा ने कहासुनी के बाद हाथापाई की है।

ज्वाइंट कमिश्नर इनकम टैक्स योगेंद्र मिश्रा पर IRS डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग की तहरीर पर हजरतगंज कोतवाली में केस दर्ज हुआ है। केस BNS की धाराओं 109, 121, 221, 324, 351, 352 में दर्ज किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, गौरव गर्ग का आरोप है कि योगेंद्र मिश्रा ने उन्हें ऑफिस में गालियां दी और फिर हमला कर दिया। विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई के चलते योगेंद्र मिश्रा का ट्रांसफर काशीपुर कर दिया गया था। कल जब वे बयान दर्ज कराने आए तो गौरव गर्ग से फिर झगड़ा हो गया था। फिलहाल विभागीय जांच के साथ-साथ पुलिस ने भी पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...