6.8 C
London
Tuesday, December 23, 2025
Homeराज्यगोवा कांग्रेस में हलचल, 5 विधायकों को भेजा गया चेन्नई, राष्ट्रपति चुनाव...

गोवा कांग्रेस में हलचल, 5 विधायकों को भेजा गया चेन्नई, राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग का खतरा

Published on

पणजी,

गोवा कांग्रेस ने अपने पांच विधायकों को चेन्नई भेज दिया है. राष्ट्रपति चुनाव से पहले दलबदल के डर से कांग्रेस ने 11 में से 5 विधायकों को शिफ्ट किया है. इनमें विधानसभा में कांग्रेस के डिप्टी नेता संकल्प अमोनकर भी शामिल हैं. इन विधायकों में संकल्प अमोनकर, यूरी अलेमाओ, अल्टोन डी ‘कोस्टा, रूडोल्फ फर्नांडीस और कार्लोस अल्वारेस फरेरा का नाम हैं. सूत्रों की मानें तो ये विधायक शुक्रवार को विधानसभा सत्र की कार्यवाही खत्म होने के तुरंत बाद चेन्नई के लिए रवाना हो गए थे.

कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि ये सभी विधायक शुक्रवार को सत्र समाप्त होने के बाद सीधे चेन्नई गए. उन्होंने कहा कि वे सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए सीधे गोवा लौटेंगे. 11 जुलाई से शुरू हुआ गोवा विधानसभा का मानसून सत्र अगले शुक्रवार तक चलेगा.

सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दल के छह अन्य विधायक, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलियालाह लोबो, केदार नाइक, एलेक्सो सिकेरा और राजेश फलदेसाई चेन्नई जाने वालों में शामिल नहीं हैं. संपर्क करने पर माइकल लोबो ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि पांच अन्य विधायकों को चेन्नई क्यों ले जाया गया. पिछले रविवार को कांग्रेस ने माइकल लोबो को विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से हटा दिया था. लोबो और कामत पर पार्टी के खिलाफ साजिश रचने और पार्टी के राज्य विधायी विंग को विभाजित करने के लिए “भाजपा के साथ संबंध बनाने” का आरोप लगाया गया था.

पार्टी ने कहा था कि लोबो और कामत सहित पांच विधायक संपर्क से बाहर हो गए हैं. हालांकि, इन विधायकों ने सोमवार को मानसून सत्र के पहले दिन गोवा विधानसभा की कार्यवाही में भाग लिया और दावा किया कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है और वे पार्टी के साथ हैं. मंगलवार को वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 11 में से 10 विधायक शामिल हुए थे. गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित पाटकर ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कामत और लोबो के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की है.

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी की 1000वीं कथा का भव्य आयोजन 23 से—कलश यात्रा के साथ होगा धार्मिक आयोजन का शुभारंभ

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक मनोज अवस्थी  के मुखारबिंदु से होने वाली 1000वीं कथा का भव्य...

गोविंदपुरा में एसबीआई एटीएम उखाड़ने की कोशिश नाकाम—पुलिस की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार, बड़ी चोरी टली

भोपाल।गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर चोरी करने की साजिश को...

More like this

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...

आबेदुल्लागंज के युवाओं को मिला तकनीकी प्रशिक्षण, बनी स्थानीय कृषि तकनीशियन टीम

आबेदुल्लागंज।आबेदुल्लागंज क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए राहत का एक...

बोगस कंपनी बनाकर 10 करोड़ का लेनदेन फर्जी

बैतूल।बैतूल में साइबर अपराध के एक संगठित और हाईटेक नेटवर्क का खुलासा हुआ है।...