15.6 C
London
Friday, June 13, 2025
Homeराज्यवो मेरे पिता जैसै… गोंडा BJP नेता के बमबम Video वाली युवती...

वो मेरे पिता जैसै… गोंडा BJP नेता के बमबम Video वाली युवती का हील सैंडिल का एंगल, बोली- मेरे 2 बच्चे

Published on

गोंडा

उत्तर प्रदेश के गोंडा में सीसीटीवी फुटेज ने राजनीतिक हंगामा खड़ा कर दिया है। यहां भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ‘बम बम’ का एक महिला के साथ संदिग्ध वीडियो वायरल हो गया है। भाजपा कार्यालय में रात के वक्त वह एक युवती को बाहों में थामे नजर आ रहे हैं। भाजपा नेता के स्पष्टीकरण के बाद अब इस वीडियो में दिखाई दे रही महिला भी सामने आई हैं। महिला ने जिलाध्यक्ष का बचाव करते हुए उन्हें पितातुल्य बताया और कहा कि उसे चक्कर आ रहा था और हील वाली सैंडिल पहनने की वजह से पैर फिसला, जिससे बचाने के लिए नेताजी ने थाम लिया। उसने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।

महिला ने कहा- मैं लखनऊ गई हुई थी और वहां से लौटते समय रात तक करीब 9:30 बज गया था। मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था और मेरी तबीयत भी खराब लग रही थी। प्यास लग रही थी और चक्कर जैसा महसूस हो रहा था। इसलिए मैंने अध्यक्ष जी के पास फोन किया। मैंने उन्हें फोन करके कहा कि मैं यहां स्टेशन पर फांसी हुई हूं और तबीयत ठीक नहीं है, इसलिए प्लीज या तो यहां रुकने का कुछ समय दे दीजिए या फिर कैसे भी करके मुझे घर पर भिजवा दीजिए।

‘हिल वाली सैंडिल और चक्कर’
उसने बताया कि अध्यक्ष जी ने कहा कि 10 मिनट में आता हूं। फिर वह खुद वहां पहुंच गए और मुझे लेकर पार्टी कार्यालय गए। फिर मुझसे बोले कि तुम चलो मैं जरा 10 मिनट में काम निपटा कर आता हूं। लेकिन मैं सीढ़ी पर चढ़ रही थी तो हिल वाली सैंडिल की वजह से मुझे चक्कर आया। और मैं गिरने ही वाली थी कि पीछे से आ रहे अध्यक्षजी ने मुझे थाम लिया। बस इतनी सी ही बात है और फिर मुझे कमरे तक छोड़कर चले आए। अभी से चाहे कोई गलत समझे या फिर जो समझे।

‘मेरे पति और 2 बच्चे भी हैं’
वह बोली- मैं उनको पिछले करीब 3-साढ़े 3 साल से खुद जानती हूं और उनका मेरे साथ पारिवारिक संबंध है। वह मेरे लिए पिता तुल्य हैं। युवती ने बताया कि वह कोई बहकी बच्ची नहीं बल्कि शादीशुदा महिला है। घर में पति और साथ घर में दो बच्चे भी हैं। मुझे कोई बहला-फुसला नहीं सकता है। अब इस मामले में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मैंने थाने में शिकायत दे दी है। मैं आगे महिला आयोग तक भी जाऊंगी। मेरा भी इज्जत-सम्मान है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बताया बेबुनियाद
जब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप “बमबम” से बात की गई तो उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि आरोप लगाने वाले तो आरोप लगाएंगे ही। 12 अप्रैल को सवा नौ बजे की घटना है। हमको फोन आता है कि अध्यक्ष जी हमारी तबीयत गड़बड़ है, मैं स्टेशन पर हूं, हमको दो-चार घंटे रहने के लिए शरण दे दीजिए। कार्यालय अगर खाली है तो कार्यालय पर भी हमको छोड़ दीजिए। हम रेस्ट कर लें, उसके बाद फिर हम घर चले जाएंगे और वह युवती मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर की है।

नेताजी ने बताया कि हमने उसे पिक किया और कार्यालय लेकर आए। फिर जब हम जीने से चढ़कर ऊपर जाने लगे तो उसको चक्कर सा आया। जब चक्कर सा आया तो उसने भी हमको पकड़ लिया और हमने भी उसको सहारा दिया। वह हमारी पार्टी की सक्रिय सदस्य हैं और पार्टी के सक्रिय सदस्य को पार्टी के लोग को सहारा देना अगर जुर्म है तो उसमें हम कुछ नहीं कह सकते।

ऐसे कौन से लोग हैं, जिन्होंने यह वीडियो बाहर किया। उनकी मंशा क्या है? इस प्रश्न का जवाब देते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज तो हमारे यहां के कर्मचारी ने ही निकला होगा और हमारे बढ़ाते हुए वर्चस्व को देखते हुए लोगों ने हो सकता है प्लान किया हो कि ऐसा किया जाए। उनको परेशानी हो रही थी कि हम ज्यादा नाम कमाने लगे और फेमस हो रहे हैं तो इनको डैमेज किया जाए। इस वजह से वह लोग फुटेज वायरल कर रहे हैं।

जिला अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अगर मेरी कोई ऐसी मंशा होती तो कार्यालय मेरे हाथ में रहता है, मैं लाइट बंद कर देता, मैं सीसीटीवी फुटेज काट देता, मैं बिजली का कनेक्शन काट देता, लेकिन न मेरे मन में ऐसा कुछ था, न उनके मन में ऐसा कुछ था। मेरा मकसद सिर्फ इतना था कि वह रेस्ट कर ले और रेस्ट करके दो-चार घंटे बाद फिर चली जाए।

क्या है सीसीटीवी फुटेज में-
पहला वीडियो पार्टी कार्यालय के गेट को कवर करता सीसीटीवी कैमरे का है। इस वीडियो में रात 9:35 पर पार्टी कार्यालय का गेट खोलकर एक व्यक्ति गाड़ी अंदर करता है। इसके बाद में जैसे ही अंदर का दरवाजा खोलने के लिए आगे बढ़ता है, तभी एक एक बाहरी व्यक्ति की आवाज पर वह व्यक्ति वापस बाहर की ओर चला जाता है। थोड़ी देर बात करने के बाद वापस आकर एक युवती को इशारे से अंदर भेजता है।

दूसरा वीडियो रात 9:39 का है। दूसरे कैमरे का वीडियो 12 अप्रैल 2025 का है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर के कई दावे जा रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की जो बैग लेकर सीढ़ियों से ऊपर आती है, उसके पीछे एक व्यक्ति हरे रंग का कुर्ता और भगवे रंग का गमछा डाले हुए आता है। यह व्यक्ति पहले लड़की के कंधे पर हाथ रखता है और फिर उसको बाहों में भर लेता है। कुछ पल लड़की से बातें करता है फिर सीढ़ियों से लेकर लड़की को ऊपर चला जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कई तरंग के सवाल पूछ रहे हैं।

भाजपा ने दिया 7 दिन का अल्टिमेटम
अब इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ‘बमबम’ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ला की ओर से भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि अमर किशोर कश्यप के आचरण से पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर उन्हें 7 दिन के भीतर अपना स्पष्टीकरण बीजेपी प्रदेश कार्यालय को भेजने के लिए कहा गया है। समय पर स्पष्टीकरण नहीं देने या जवाब असंतोषजनक होने पर कठोरतम कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

Latest articles

Lucky Zodiac Sign: 13 जून को पलटेगी इन 5 राशियों की किस्मत खत्म होगा बुरा दौर छप्पड़ फाड़कर आएगा पैसा

Lucky Zodiac Sign: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार शुक्रवार 13 जून 2025 का दिन...

बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम

भेल भोपालबाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम,विश्व बाल श्रम निषेध दिवस...

Ladli Behna Yojana: 25वीं किस्त कल आ रही है सीएम मोहन यादव जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर खाते में आएंगे 1250

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है....

More like this