16.2 C
London
Thursday, July 31, 2025
Homeराज्यमोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान', पत्रकार की हत्या पर CM...

मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान’, पत्रकार की हत्या पर CM का कांग्रेस पर तंज, नक्सली मुठभेड़ को लेकर क्या कहा?

Published on

रायपुरः

छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई पत्रकार मुकेश चंद्रकार की निर्मम हत्या ने लोगों के साथ मीडिया जगत में दहशत भर दी है। वहीं इस वारदात में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का नाम सामने आने पर प्रदेश मुखिया ने बड़ा निशाना साधा है। न्यूज एजेंसी से वार्ता के दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान ने नफरत बेचने के आरोप लगाए। इसके साथ ही उन्होंने पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या को जघन्य घटना बताया। उन्होंने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान
छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार के सीएम विष्णु देव साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बेचा जा रहा है। पिछले दिनों में जितनी भी वारदात हुई हैं, चाहें वो बलौदाबाजार या सूरजपुर में हों, हर जगह कांग्रेस का कोई ना कोई व्यक्ति शामिल है। पत्रकार की हत्या में जो ठेकेदार है। वो कांग्रेस का कार्यकर्ता है।

इससे पहले भी दिया था तीखा बयान
इसके पहले भी सीएम साय ने पत्रकार की हत्या मामले में तीखा बयान दिया था। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मामले की गंभीरता को समझते हुए सीएम ने आईपीएस मयंक गुर्जर की लीडरशिप में 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। यह टीम साइंटिफिक और टेक्निकल सबूत के आधार पर जांच कर रही है। अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी ठेकेदार के बैंक अकाउंट को सील किया गया है। ठेकेदार के अवैध कब्जे को भी हटाया गया है।

नक्सलियों से मुठभेड़ पर जवानों को किया सैल्यूट
इस घटना के साथ रविवार की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ की घटना में भी सीएम का बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ पर कहा कि हमारे जवान बड़ी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर हुए हैं। हम अपने जवानों को सैल्यूट करते हैं। हालांकि, इस मुठभेड़ में हमारा एक जवान भी शहीद हुआ है। उनके प्रति संवेदना है। भगवान से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों ने 4 जनवरी की शाम नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया। इस दौरान शाम से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। वहीं, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक हवलदार सन्नू कारम भी शहीद हो गए। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में चार वर्दीधारी नक्सलियों के शव, एके 47 और एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं।

Latest articles

Lucky Zodiac signs:31 जुलाई 2025 का राशिफल इन 5 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा महीने का आखिरी दिन

Lucky Zodiac signs: ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, कोई भी दिन आपके लिए शुभ...

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...