8.9 C
London
Tuesday, November 11, 2025
Homeराज्य'गरीबों की जमीन अपने नाम लिखवा ली…', बिहार के काराकाट से लालू...

‘गरीबों की जमीन अपने नाम लिखवा ली…’, बिहार के काराकाट से लालू फैमिली पर PM मोदी का वार

Published on

रोहतास,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन के बिहार दौरे के दूसरे और अंतिम दिन रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस रैली में बिहार के लिए केंद्र सरकार की विकास परियोजनाएं गिनाईं, ग्रीन एनर्जी की ओर ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), लालू यादव फैमिली पर भी जमकर हमला बोला.

पीएम मोदी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जंगलराज वाली सरकार की विदाई हुई, तब बिहार की प्रगति को रफ्तार मिली और प्रदेश आगे बढ़ने लगा. उन्होंने कहा कि जंगलराज का दौर अब इतिहास बन चुका है. विकास के काम पहले भी हो सकते थे. पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन जिनके ऊपर विकास की जिम्मेदारी थी, उन्होंने तो रेलवे में भर्ती के नाम पर लोगों की जमीन लूट ली. गरीबों को लूट लिया.

उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीनें अपने नाम लिखवा लीं और खुद राजा की तरह रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज सामाजिक न्याय की बात वह लोग कर रहे हैं, जिनके शासन में शौचालय तक नहीं बने. रोजी-रोजगार के लिए गरीबों को बिहार से बाहर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय बिहार में एनडीए की सरकार में हुआ. हमें डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण के सपनों का बिहार बनाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए डबल इंजन सरकार निरंतर प्रयासरत है. आज काराकाट से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है. करीब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.

पीएम ने महिलाओं के बड़ी संख्या में आने को बिहार में अपने कार्यक्रमों की सबसे शानदार वाकया बताया और जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया. इससे पहले पीएम मोदी ने काराकाट की धरती से सेना और सीमा सुरक्षा बल के शौर्य की चर्चा भी की. उन्होंने बिहार की धरती से पहलगाम के आतंकियों और उनके आकाओं को कल्पना से भी बड़ी सजा देने, मिट्टी में मिलाने की अपनी बात का जिक्र किया और कहा कि वचन पूरा करने के बाद आया हूं.

Latest articles

वैश्य महासम्मेलन में दीपावली मिलन पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल ।दीपावली के पावन पर्व पर वैश्य समाज की एकता और स्नेह का अनोखा...

पिपलानी कम्युनिटी हाल के पास आधा दर्जन पेड़ काटे, केवल ठूठ बचे— बीएचईएल प्रशासन का तर्क— पेड़ों की केवल छंटाई की गई है

भोपाल।राजधानी के भेल क्षेत्र में पिपलानी स्थित कम्युनिटी हाल के पास लगे आधा दर्जन...

बीएचईएल ने 17 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जप्त

भेल हरिद्वार।बीएचईएल उपनगरी में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान...

More like this

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...

राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का किया स्वागत

बैरसिया।नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने...