24.8 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeराज्यप्रज्वल रेवन्ना के मोबाइल से कैसे लीक हुए 2,000 अश्लील फोटो और...

प्रज्वल रेवन्ना के मोबाइल से कैसे लीक हुए 2,000 अश्लील फोटो और 40 अंतरंग वीडियो, ड्राइवर ने कोर्ट में कहानी सुना दी

Published on

बेंगलुरु

पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स टेप मामले में एक नया मोड़ आया है। प्रज्वल के ड्राइवर ने अदालत में कहा कि प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना को उनके बेटे की हरकतों के बारे में पता था। ड्राइवर एन कार्तिक ने बताया कि प्रज्वल के फोन में 2,000 से ज्यादा अश्लील फोटो और 40 वीडियो थे। कार्तिक ने भवानी को ये सब दिखाया तो उन्होंने निराशा जताई और उसे चुप रहने को कहा। बाद में प्रज्वल ने कार्तिक को डांटा लगाई थी। कार्तिक ने यह भी बताया कि उसने प्रज्वल के मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो कैसे हासिल किए थे।

अंतरंग पलों को रेकॉर्ड करता था प्रज्वल
पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स टेप मामले की सुनवाई के दौरान उनके ड्राइवर एन कार्तिक से स्पेशल पब्लिक प्रॉस्क्यूटर अशोक नायक ने पूछताछ की। इस दौरान कई सनसनीखेज बातें सामने आईं। कार्तिक ने बताया कि प्रज्वल की मां भवानी रेवन्ना को पता था कि उनका बेटा कई महिलाओं के साथ संबंध बनाता है और अतरंग पलों को अपने फोन में रिकॉर्ड करता है। जब प्रज्वल हासन के सांसद थे, तब उनके फोन में 2,000 से ज्यादा अश्लील तस्वीरें और लगभग 40 वीडियो थे। कार्तिक ने यह बात भवानी को बताई थी, लेकिन पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ।

प्रज्वल की मां ने कहा, चुप रहो
कार्तिक ने भवानी को तस्वीरें और वीडियो दिखाए, तो उन्होंने उसे ये सब भेजने को कहा और चुप रहने की हिदायत दी। कार्तिक ने बताया कि भवानी ने प्रज्वल को समझाया भी था। इसके बाद प्रज्वल दो महीने तक उनसे बात नहीं की। वह जानना चाहता था कि भवानी को ये तस्वीरे किसने लीक की। जब भवानी ने डिटेल दी तो प्रज्वल ने कार्तिक को डांटा।

मोबाइल फोन कार में छोड़ना पड़ा महंगा
कार्तिक ने यह भी बताया कि ये निजी तस्वीरें और वीडियो कैसे सार्वजनिक हुए। उसने कहा कि एक दिन प्रज्वल अपना मोबाइल फोन कार में ही छोड़कर जयनगर में अशोका पिलर के पास अपनी गर्लफ्रेंड के घर चला गया। उसे पासवर्ड पता था, इसलिए उसने लॉक खोलकर मोबाइल फोन चेक करने लगा। फोन खोलते ही उसे कई वीडियो मिले, जिनमें राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता, घरेलू नौकर और अन्य लोग शामिल थे। कार्तिक ने ये तस्वीरें और वीडियो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए।

Latest articles

अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार को

भेल भोपालयोग दिवस: अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार...

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद

भेल भोपालभाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद,नगर निगम भोपाल के...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

More like this

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...