15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यराहुल गांधी नासिक आए तो चेहरे पर पोतेंगे कालिख, महाराष्ट्र में उद्धव...

राहुल गांधी नासिक आए तो चेहरे पर पोतेंगे कालिख, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने नेता ने दी पथराव की खुली धमकी

Published on

पुणे/नासिक:

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के बीच गठबंधन हैं लेकिन इसके बाद भी लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता ने खुली धमकी दी है। शिवसेना (यूबीटी) नासिक के उप नगर प्रमुख बाला दराडे ने कहा है कि वह राहुल गांधी के चेहरे पर कालिख पोत देंगे। अगर वह ऐसा नहीं कर पाए तो फिर पत्थरबाजी करेंगे। दराडे के अनुसार ऐसा राहुल गांधी के नासिक आने पर किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर का अपमान किया है। उद्धव गुट के नेता की खुली धमकी पर राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षबर्धन सपकाल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है तो वहीं पार्टी की प्रमुख महिला नेता यशोमति ठाकुर ने उद्धव ठाकरे के नेता को चुनौती दी है कि वह राहुल गांधी को छूकर दिखाएं।

उद्धव के नेता बताया ‘प्लान बी’
उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के नाशिक उप नगर प्रमुख बाला दराडे के अनुसार अगर राहुल गांधी नासिक आते हैं, तो वह उनके चेहरे पर काली स्याही पोत देंगे। दराडे का आरोप है कि कांग्रेस नेता ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का अपमान किया है। नाशिक में सावरकर की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में दराडे ने कहा कि हमें सावरकर की जन्मभूमि पर रहने का बेहद गर्व है, लेकिन, जिस तरह राहुल गांधी ने सावरकर के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, उसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने यहां तक कहा कि अगर वे स्याही पोतने में कामयाब नहीं होते हैं तो पत्थराबाजी करेंगे। नासिक वीर सावरकर का गृह जनपद है। नासिक से 20 किलोमीटर की दूरी पर ही सावरकर का गांव भगूर है।

कांग्रेस ने बयान पर जताया विराेध
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने दराडे की धमकी को कायरतापूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकी से हमारी पार्टी और नेता डरने वाले नहीं है।सपकाल ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने सावरकर के खिलाफ कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। उनकी टिप्पणियों में ऐतिहासिक संदर्भ हैं। वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे अरुण शौरी ने सावरकर पर एक किताब लिखी है. इस किताब के रेफरेंस में राहुल ने अपनी बात कही है। कांग्रेस की सीनियर महिला नेता यशोमति ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी राहुल गांधी के बारे में इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चैलेंज करते हुए कहा कि अगर दराडे में हिम्मत है, तो हमारे नेता को छू कर दिखाएं। शिवसेना (यूबीटी) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दराडे के विचार उनके अपने हैं और यह हमारी पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...