इंदौर।
इंदौर में हाल ही में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कठोर रुख अपनाते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे, पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया।
डॉ. यादव ने हादसे को “अत्यंत हृदय विदारक” बताया और कहा कि इस पीड़ा से वे रातभर व्यथित रहे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़िए: अनजुमन तरक्की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

