24.8 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeराज्यमरने से तो बेहतर है : जा 'सिमरन' जा, जी ले अपनी...

मरने से तो बेहतर है : जा ‘सिमरन’ जा, जी ले अपनी जिंदगी… UP के एक और पति ने बीवी को लवर संग विदा कर दिया

Published on

लखीमपुर खीरी:

1995 में शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट मूवी आई थी- ‘दिलवाले दुल्‍हनियां ले जाएंगे’। फिल्‍म का क्‍लाइमेक्‍स आज भी सिनेप्रेमियों के जेहन में बसा हुआ है। वही ट्रेन वाला सीन। शाहरुख खान बोगी के दरवाजे पर खड़े हैं। प्‍लेटफॉर्म पर काजोल और उनका हाथ पकड़े पिता अमरीश पुरी। काजोल जिद करती हैं कि उन्‍हें शाहरुख के साथ ही जाना है। उन्‍हीं के साथ पूरी जिंदगी बितानी है पर अमरीश पुरी तो हाथ ही नहीं छोड़ रहे थे। आखिरकार बेटी के सच्‍चे प्‍यार के आगे एक बाप का पत्‍थरदिल पिघल जाता है। काजोल का हाथ छोड़ते हुए अमरीश पुरी डायलॉग मारते हैं- ‘जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी’।

आज करीब 30 साल बाद यूपी के लखीमपुर जिले में एक पति ने कुछ ऐसे ही अंदाज में अपनी पत्‍नी को उसके प्रेमी संग भरी पंचायत में विदा कर दिया। उसने दोनों की शादी कराने का भी ऐलान कर दिया। पहले तो पति ने पत्‍नी को बहुत समझाया। बड़े होते बच्‍चों का वास्‍ता दिया पर पत्‍नी प्रेमी के साथ जाने पर अड़ी रही। थक हारकर पति ने पत्‍नी का हाथ प्रेमी के हाथ में पकड़ा दिया। पूरे इलाके में इस प्रेम कहानी की जमकर चर्चा हो रही है। कई लोग चिंता जता रहे तो कई लोग मजे ले रहे हैं।

देवर से चल रहा था प्रेम प्रसंग
निघासन थाना क्षेत्र में एक महिला का प्रेम प्रसंग उसके देवर से चल रहा था। महिला झारखंड के खरबनी की रहने वाली है और उसकी शादी 18 साल पहले हुई थी। महिला के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी लगभग 17 साल की है। महिला का प्रेम प्रसंग उसके पति के ताऊ के बेटे से चल रहा था, जो पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो नाबालिग बच्चे हैं। पति को जब पत्नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उसने आपत्ति जताई। इस पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। पति ने पत्नी के प्रेमी यानी अपने ताऊ के बेटे को भी समझाया, लेकिन दोनों ही मानने को तैयार नहीं हुए।

प्रेमी की पत्‍नी बच्‍चों संग मायके चली गई
दोनों की प्रेम कहानी से दुखी होकर पति ने पंचायत बुलाई। भरी पंचायत में पति ने अपने चचेरे भाई के हाथों में अपनी बीवी का हाथ सौंप दिया। वहीं जब इस बात की जानकारी प्रेमी की पत्नी को लगी तो वह भी नाराज हो गई और अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई। उधर, महिला का कहना है कि उसका पति शादी के बाद से उस पर शक करता है और पीटता है।

पुलिस तक नहीं पहुंची कोई शिकायत
महिला के प्रेमी का कहना है कि पंचायत में महिला के पति ने उसका हाथ उसके हाथ में सौंप दिया। मैं इसे साथ नहीं रख सकूंगा क्योंकि मेरी पत्नी नाराज होकर बच्चों को लेकर मायके चली गई है। इस संबंध में कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि इस मामले में उनके पास कोई तहरीर नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो जांच करेंगे।

कई मामले आ चुके हैं सामने
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीने के भीतर ऐसे कई केस सामने आए हैं जिनमें पतियों ने अपनी पत्नियों को उनके प्रेमी के साथ विदा कर दिया है। कुछ मामलों में तो सामाजिक दबाव के चलते पत्नियां वापस भी आ चुकी हैं। इन खबरों ने जमकर सुर्खिया बटोरी हैं।

Latest articles

अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार को

भेल भोपालयोग दिवस: अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार...

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद

भेल भोपालभाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद,नगर निगम भोपाल के...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

More like this

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...