13.7 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराज्यPM मोदी-शाह के घर गुजरात में एक फिर सक्रिय होंगे केजरीवाल, बीजेपी...

PM मोदी-शाह के घर गुजरात में एक फिर सक्रिय होंगे केजरीवाल, बीजेपी के गढ़ में दांव पर है AAP की प्रतिष्ठा

Published on

अहमदाबाद

दिल्ली विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद विपश्यना पर गए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात के मोर्चे पर सक्रिय होंगे। केजरीवाल इस महीने गुजरात के दौरे पर पहुंचेंगे। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी भी मौजूद रहेंगी। 2022 के विधानसभा चुनावों में आप ने पीएम मोदी-शाह के गृह राज्य में सेंध लगाते हुए पांच सीटों पर जीत हासिल की थी लेकिन 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के एक विधायक भूपत भायाणी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। भायाणी ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह कदम उठाया था। भायाणी के पार्टी छोड़ने से जूनागढ़ की विसावदर सीट खाली हो गई थी। अब केजरीवाल गुजरात में इस सीट पर फिर से आप की जीत को सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के गढ़ में एंट्री लेंगे।

चुनाव मैदान में उतरेंगे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने इस सीट से गुजरात के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को उतारा है। इटालिया की उम्मीदवारी का ऐलान खुद केजरीवाल ने दिल्ली में किया था। अब केजरीवाल, पंजाब के सीएम और आतिशी के साथ इटालिया का पर्चा भरवाने के गुजरात के दौरे पर आएंगे। आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपनी जमीन बचाए रखने के लिए दिल्ली के पूर्व मंत्री गोपाल राय को प्रभारी नियुक्त किया है। दिल्ली में हार के बाद से अरविंद केजरीवाल पंजाब में सक्रिय हैं। वह पंजाब में सीएम भगवंत मान के साथ कई कार्यक्रमों में नजर आ चुके हैं। पंजाब में 2027 की शुरुआत में चुनाव होंगे जबकि गुजरात में साल के अंत चुनावी बिगुल बजेगा। विसावदर सीट पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। बीजेपी की तरफ से किसी पाटीदार नेता को कैंडिडेट बनाए जाने की संभावना है। किरीट पटेल को टिकट की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।

आप-बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर
आप ने इस सीट से अपने सबसे लोकप्रिय नेता को मैदान में उतारा है। पाटीदार समुदाय से आने वाले गोपाल इटालिया को कैंडिडेट बनाने के बाद आप को जहां जीत का भरोसा हैं तो वहीं पूर्व में केशुभाई पटेल की सीट पर बीजेपी के सामने जीत की चुनौती है। बीजेपी ने इस सीट पर 2007 में आखिरी बार जीत हासिल थी। इसके बाद से पार्टी यहां पर कमल नहीं खिला पाई थी। 2022 मे पार्टी ने कमल खिलाने के ऑपरेशन लोटस किया था लेकिन कांग्रेस के मौजूदा विधायक हर्षद रीबाडिया को मैदान में उतारा था लेकिन उन्हें भूपत भायाणी ने पटखनी दे दी थी। बीजेपी की तरफ से जल्द ही विसावदर और कड़ी विधानसभा के उम्मीदारों का ऐलान किए जाने की उम्मीद है। गुजरात में विसावदर के साथ कड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए 19 जून को वोट डाले जाएंगे। नतीजा 23 जून को घोषित होंगे। उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 2 जून तय की गई है। आम गुजरात के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी विसावदर में डेरा डाले हुए हैं। उनका कहना है कि पार्टी ने पिछली बार से ज्यादा अंतर से जीत दर्ज करेगी।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...