24.2 C
London
Thursday, June 12, 2025
Homeराज्यमनीष तिवारी, थरूर, खुर्शीद का जिक्र कर केशव मौर्य ने कसा तंज,...

मनीष तिवारी, थरूर, खुर्शीद का जिक्र कर केशव मौर्य ने कसा तंज, कहा- लौटकर राहुल और कांग्रेस की ‘क्लास’ लगाइए

Published on

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता केशव प्रसाद मौर्य ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में विदेश गए कांग्रेस नेताओं से बड़ी मांग की है. कांग्रेस नेताओं का जिक्र करते हुए केशव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर केशव ने कहा कि विदेश गया प्रतिनिधिमंडल जब लौटे तब वह राहुल गांधी और पार्टी की पाठशाला लगाए.

केशव ने कहा- पाक आतंकवाद के खिलाफ भारत के सफल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर दुनिया भर में गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस के प्रतिनिधि शशि थरूर, सलमान ख़ुर्शीद, आनंद शर्मा व मनीष तिवारी को वापस आकर ‘राष्ट्रहित’ में अपनी पार्टी की एक ‘पाठशाला’ लगाना चाहिए.

मसलों पर गहराई से प्रशिक्षित करना चाहिए- केशव
उन्होंने कहा- जिसमें अगली बेंच पर कांग्रेस के ‘स्थायी अध्यक्ष’ व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बिठाकर उनके साथ अपना अनुभव साझा कर उनको राष्ट्रीय हित के मसलों पर गहराई से प्रशिक्षित करना चाहिए ताकि वह भारत और पाकिस्तान का फर्क समझ सके. बीजेपी नेता ने कहा कि वक्त का तक़ाज़ा है कि राहुल गांधी को भी अपने से कहीं ज़्यादा वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का लाभ उठाना चाहिए ताकि भारत और पाकिस्तान में फर्क महसूस कर सकें.

थरूर पर उदित राज ने दिया था विवादित बयान
उधर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता उदित राज, राहुल गांधी के इशारे पर अपनी पार्टी के सहयोगी शशि थरूर पर निशाना साध रहे हैं, क्योंकि जब पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब करने की बात आयी तो केरल के सांसद ने राष्ट्रीय हित को अपनी पार्टी और गांधी परिवार से ऊपर रखा. बीजेपी की यह टिप्पणी उदित राज द्वारा थरूर पर निशाना साधे जाने के बाद आई है. थरूर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पांच देशों के लिए रवाना हुए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं.

थरूर ने पनामा में एक कार्यक्रम में कथित तौर पर कहा था कि भारत ने आतंकवादी ठिकानों पर 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान पहली बार नियंत्रण रेखा पार की थी. उदित राज ने अपनी पार्टी के सांसद शशि थरूर के ताजा बयान को लेकर बुधवार को उनपर निशना साधा और कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का मुख्य प्रवक्ता घोषित कर देना चाहिए.

इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गांधी के कहने पर थरूर पर हमला करने के लिए उदित राज को ऐसे समय में लगाया है, जब कांग्रेस सांसद थरूर के नेतृत्व में सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए विदेश में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जो ‘‘अपने ही नेता पर मिसाइल दाग रही है’’, पाकिस्तान के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलेगी.

Latest articles

बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम

भेल भोपालबाल श्रम के खिलाफ जागरूकता अभियान व हस्ताक्षर मुहिम,विश्व बाल श्रम निषेध दिवस...

Ladli Behna Yojana: 25वीं किस्त कल आ रही है सीएम मोहन यादव जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर खाते में आएंगे 1250

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है....

More like this