खरगोन।
खरगोन जिले में पुलिस ने अवैध गांजा की खेती पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में फैले लगभग पौने 2 करोड़ रुपये मूल्य के गांजा पौधों को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई, जिसमें कठिन पहाड़ी इलाकों में कई घंटों तक अभियान चलाया गया। पुलिस को चेनपुर थाना क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ों में बड़े पैमाने पर अवैध गांजा उगाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हाथों से पौधे उखाड़कर उन्हें नष्ट किया।
यह भी पढ़िए: Bihar Election Result: तारापुर सीट पर चला डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का जादू, 45,000 से अधिक वोटों से जीते

कार्रवाई के दौरान करीब 35.51 क्विंटल गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 1.78 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चले इस बड़े अभियान में स्थानीय पुलिस बल के साथ विशेष टीमों ने भी हिस्सा लिया। अवैध खेती में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। चेनपुर थाने में मुख्य आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ इस तरह की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

