23.7 C
London
Wednesday, July 30, 2025
Homeराज्यLIVE Indore Couple Case Updates: राजा रघुवंशी हत्याकांड पत्नी सोनम और प्रेमी राज...

LIVE Indore Couple Case Updates: राजा रघुवंशी हत्याकांड पत्नी सोनम और प्रेमी राज पर कस रहा शिकंजा दोनों एक-दूसरे को बता रहे मास्टरमाइंड

Published on

LIVE Indore Couple Case Updates: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा हैं. अन्य 3 आरोपी आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी हैं. ये सभी पाँचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं और 8 दिन की रिमांड पर हैं.

रिमांड अवधि आज से शुरू हो रही है. मेघालय पुलिस की SIT पाँचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. सोनम और राज से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई है और दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. दोनों एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बता रहे हैं. वहीं, मामले में एक और शख्स जितेंद्र रघुवंशी का नाम सामने आया है, जिसके बारे में पुलिस ने पता लगाना शुरू कर दिया है.

9 जून को सभी पाँचों आरोपी हुए गिरफ्तार

आपको बता दें कि हत्याकांड के सभी पाँचों आरोपियों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. सोनम को 9 जून को ग़ाज़ीपुर से गिरफ्तार किया गया था. मेघालय पुलिस ने पाँचों आरोपियों को 3 और 7 दिन की ट्रांज़िट रिमांड पर लिया था. बुधवार सुबह मेघालय पुलिस की टीमें पाँचों आरोपियों के साथ शिलांग पहुँचीं. मेडिकल कराने के बाद पाँचों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 8 दिन की रिमांड पर लिया गया.

बता दें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. राजा-सोनम 21 मई को हनीमून के लिए शिलांग पहुँचे थे. राजा की हत्या 23 मई को कर शव खाई में फेंक दिया गया था राजा का शव 2 जून को बरामद हुआ था. 23 मई से लापता राजा की पत्नी सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर में मिली थी और इसी के साथ हत्याकांड का खुलासा हुआ था.

सभी पाँचों आरोपी CCTV कैमरे की निगरानी में

शिलांग पुलिस ने सभी पाँचों आरोपियों को सदर थाने में रखा है और थाने के बाद सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. सभी पाँचों आरोपियों को CCTV कैमरे की निगरानी में रखा गया है, क्योंकि पुलिस को शक है कि ये पाँचों कोई कदम उठा सकते हैं. SIT पाँचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके.

हवाला कारोबार में भी शामिल थे सोनम और राज

शिलांग पुलिस ने जांच में पता लगाया है कि सोनम और राज हवाला कारोबार में शामिल थे और दोनों ने हवाला से लाखों कमाए थे. सोनम और राज ने मिलकर 8 महीने में लाखों रुपये कमाए थे. इसी कारण दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. सख्ती से पूछताछ करने पर सोनम ने अपनी बुआ के लड़के जितेंद्र रघुवंशी का नाम लिया जिसके अकाउंट से वह हवाला लेनदेन कर रही थी.

देवास के ढांचा भवन कॉलोनी निवासी जितेंद्र जितेंद्र के पिता नहीं हैं सोनम ने जितेंद्र के नाम से बैंक में 3 बचत और 1 चालू खाता खुलवाया था. चारों खातों में सोनम का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड था और वह खुद UPI के ज़रिए लेनदेन करती थी. राज के नाम से बने Paytm अकाउंट को भी सोनम खुद ऑपरेट करती थी.

हत्या को लेकर शिलांग पुलिस के 3 दावे

शिलांग SP विवेक श्याम ने आरोपियों के कबूलनामे के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि तीनों कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने कबूल किया है कि उन्होंने सोनम-राजा का पीछा करते हुए गुवाहाटी और वहाँ से शिलांग पहुँचे थे. 22 मई को सेल्फी के बहाने राजा को खाई में धकेलकर मारने की योजना थी, लेकिन बारिश के कारण यह योजना पूरी नहीं हो सकी. इसलिए 23 मई को वारदात को अंजाम दिया गया.

मंगलसूत्र और अंगूठी भी ले गई थी सोनम

पति राजा की हत्या से पहले सोनम ने अपना मंगलसूत्र और सोने की अंगूठी उतारकर सूटकेस में रख दी थी. सोनम राजा के साथ इसी सूटकेस के साथ होटल आई थी, लेकिन कमरा खाली नहीं था, इसलिए दोनों उस होटल से चले गए थे, लेकिन सोनम अपना बैग उसी होटल में छोड़ गई थी. यह बैग पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस बैग में सोनम का मंगलसूत्र मिला है.

यह भी पढ़िए: बीएचईएल में अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग को पदोन्नति हेतु ज्ञापन सौंपा

हत्या के बाद सोनम का भागना और फोन गायब

शिलांग पुलिस की जांच के अनुसार, राजा की हत्या करने के बाद चारों आरोपी 3 स्कूटरों पर चेरापूंजी के एक इलाके में पहुँचे. यहाँ चारों ने आपस में बातचीत की और फिर सोनम गुवाहाटी से ट्रेन पकड़कर इंदौर चली गई. सोनम ने शिलांग से टैक्सी करके गुवाहाटी रेलवे स्टेशन तक का सफ़र किया. शिलांग पुलिस अब उस टैक्सी ड्राइवर की तलाश कर रही है. सोनम का शिलांग से वापसी का टिकट किसने बुक कराया और वह ट्रेन में किसका फोन इस्तेमाल कर रही थी यह सब राज कुशवाहा से पूछताछ कर पता लगाना है.

यह भी पढ़िए: MP Govt Employees Promotion:मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को मिली खुशखबरी 9 साल बाद प्रमोशन में आरक्षण लागू मोहन यादव सरकार का बड़ा तोहफा

शिलांग पुलिस ने जांच में पाया है कि सोनम और राजा के मोबाइल फोन गायब हैं. सोनम ने हत्या के बाद अपने दो फोन और राजा का फोन ठिकाने लगा दिए हैं. शिलांग पुलिस को सोनम के दोनों फोन और राजा का एक फोन बरामद करना है. पुलिस को शक है कि सोनम ने हत्या से पहले इंटरनेट पर हत्या स्थल और लोकेशन सर्च की थी.

अस्वीकरण: यहाँ दी गई जानकारी पुलिस सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. यह मामला अभी भी जांच के अधीन है, और अंतिम निष्कर्ष सामने आने पर तथ्यों में बदलाव संभव है.

Latest articles

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी जापान में 20 लाख लोग निकाले गए

रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 8.8 तीव्रता का भीषण भूकंप, 4 मीटर ऊंची सुनामी!...

भारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित

भेल भोपालभारी बारिश के चलते स्कूलों में बुधवार को अवकाश घोषित,राजधानी भोपाल के स्कूलों...

भेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस

भेल भोपालभेल कर्मचारियों को वेतन के साथ मिलेगा पीपीपी बोनस भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

More like this

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल

मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 की मौत, 25-30 घायल,उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार...

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट 27 जिलों में बाढ़ का खतरा, स्कूल बंद

MADHYA PRADESH HEAVY RAIN: मध्य प्रदेश में torrential बारिश का दौर एक बार फिर...