18.6 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यलखनऊ होटल हत्याकांड: मां और चार बेटियों के शव ननिहाल संभल पहुंचा,...

लखनऊ होटल हत्याकांड: मां और चार बेटियों के शव ननिहाल संभल पहुंचा, गमगीन माहौल में किया गया सुपुर्द ए खाक

Published on

संभल

लखनऊ के एक होटल में हुए हत्याकांड ने संभल तक को गम और गुस्से से भर दिया। मां आसमा और उसकी चार बेटियों का शव शुक्रवार की सुबह संभल पहुंचा। संभल जिले के थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन के मोहल्ला नवादा में मृतका आसमा का मायका है। आसमा, उसकी चार बेटियां अलशिया (19), रहमीन (18), अक्सा (16) और आलिया (09) की लखनऊ में हत्या कर दी गई थी। हत्या आसमा के पति और बेटे ने की थी। संभल में पांचों को गमगीन माहौल में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। वैसे ये परिवार आखिरी वक्त तक आगरा में रहता था। चारों बच्चियों के मामा ने अपने जीजा और भांजे को फांसी देने की मांग की है।

मृतक महिला आसमा और उसकी चार बेटियों के शव शुक्रवार को जैसे ही संभल पुहंचे। लोगों का हुजूम एकत्र हो गया। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों में इस घटना को लेकर हर कोई आसमा के पति और बेटे को कोस रहा था। दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे थे। एक साथ पांच जनाजे उठने पर हर किसी की आंखे नम थी। जनाजे में आसपास के ज्यादातर लोग शामिल हुए और कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया। इस दौरान पुलिस भी तैनात रही।

आगरा में हुई जांच
आगरा में लखनऊ के होटल शरणजीत में हुई 5 हत्याओं के मामले की जांच के लिए लखनऊ पुलिस की टीम शुक्रवार को आगरा पहुंची। पुलिस ने आरोपी के घर का ताला खोलकर जांच की। पुलिस टीमन ने उसके घर के आसपास रहने वाले कई पड़ोसियों से पूछताछ की। पड़ोसियों ने आरोपी असद के बारे में बयान दिया है।

पड़ोसियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि वह अपनी मां और बहनों को घर में ताला बंदकर छोड़कर जाता था। बस्ती के लोग हत्या आरोपी असद को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। बस्ती के लोगों ने आरोप लगाया कि असद की ओर से लगाए गए आरोप झूठे हैं। वह गलत बयान दे रहा है।

दो दिन पहले हत्याकांड
दरअसल, दो दिन पहले लखनऊ में यह हत्याकांड हुआ था। जिसमें आगरा की रहने वाली आसमा और उसकी चार बेटियों की हत्या की गई थी। आसमा का मायका संभल में है। हत्या करने आसमा के बेटे अरशद ने स्वीकार की थी। वीडियो जारी कर बताया था कि उसने अपने पिता बदर उर्फ बदरुद्दीन के साथ घटना की थी। मां और बहनों की हत्या के आरोपी अरशद ने खुद ही पुलिस को मोबाइल कर बताया था और बताया था कि उसने अपनी पूरी फैमिली का खात्मा कर दिया है।

पुलिस ने किया है गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर जाकर अरशद को गिरफ्तार कर लिया था। उसका पिता बदर भाग गया था। पुलिस की सूचना पर मृतक आशमा का भाई (बच्चियों का मामा) आलम ने संभल से लखनऊ गया था। आलम ने पुलिस से भांजे से मिलने से इनकार कर दिया था। मामा का कहना था कि मेरी बहन और भांजियों की हत्या करने वाले भांजे का वह मुंह भी देखना नहीं चाहता। ऐसा करने वाले को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। बच्चियों के मामा ने फरार अपने जीजा को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this