20 C
London
Wednesday, July 9, 2025
Homeराज्यमहाकुंभ 2025: आप इतनी सुंदर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? एक्ट्रेस से...

महाकुंभ 2025: आप इतनी सुंदर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? एक्ट्रेस से साध्वी बनी महिला का जवाब हुआ वायरल

Published on

भव्य ‘महाकुंभ 2025’ का शुभारंभ 13 जनवरी, सोमवार के दिन हो चुका है। गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम का हिस्सा बनने के लिए न केवल भारत से, बल्कि दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। महाकुंभ मेले में साधु-संतों की भारी भीड़ और विभिन्न अखाड़ों की भागीदारी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर मेले से जुड़े वीडियो लगातार साझा किए जा रहे हैं।

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक साध्वी को दिखाया गया है। उनकी सुंदरता को देखकर एक यूट्यूबर ने उनसे सवाल किया- आप इतनी सुंदर हैं, तो साध्वी क्यों बनीं? इस पर साध्वी ने बड़ी ही खूबसूरती से जवाब दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रह चुकी हैं अभिनेत्री…
साध्वी से पूछा जाता है कि आप कहां से हैं? इसके जवाब में वह बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। जब उनसे खूबसूरती पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे जो करना था मैंने वह छोड़कर यह वेष धारण किया है। उन्होंने साध्वी जीवन सुकून के लिए अपनाया है। वह बताती हैं कि वह 30 साल की हैं और दो साल से साध्वी के रूप में जीवन व्यतीत कर रही हैं।

आप जब जिंदगी में बहुत कुछ कर लेते हो… आपने एक्टिंग भी कर ली, एंकरिंग भी कर ली, देश-विदेश भी घूम लिया… सब कुछ कर लिया है। उसके बाद ये रहता है कि आपको उसमें सुकून नहीं मिल रहा। नाम है, शौहरत है… लेकिन सुकून नहीं है। फिर जब भक्ति आपको अपनी तरफ खींचने लगती है, तब आप लोगों आदि से कटकर भगवान की शरण में, भजन-कीर्तन और मंत्रों में आकर रहना चालू कर देते हो। वह इंटरव्यू में पुष्टी करती हैं कि वह एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं। आपका यहां इंटरव्यू देख सकते हैं।

आप इतनी सुंदर हैं तो साध्वी क्यों बनीं?
यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर इस क्लिप को @Babymishra_ नाम की यूजर ने 12 जनवरी को पोस्ट किया। अपनी पोस्ट के कैप्शन में यूजर ने लिखा- महाकुंभ में आई बहुत ही खूबसूरत साध्वी। पत्रकार ने पूछा आप इतनी सुन्दर हैं तो साध्वी क्यों बनीं? वीडियो को न्यूज लिखे जाने तक 5 लाख 25 हजार से अधिक व्यूज और साढ़े सात हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

इस पोस्ट पर यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा – सब शांति की तलाश में है। दूसरे ने लिखा – मेकअप नहीं छूट रहा। इसी तरह एक अन्य यूजर ने कमेंट किया – आईब्रो अच्छे से सेट हैं। कुल मिलाकर अधिकतर यूजर ने साध्वी की खूबसूरती और शांति की तलाश से इतर उनके मेकअप पर कमेंट किए हैं। वैसे आपकी क्या राय है?

Latest articles

समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपालसमय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग...

BHEL में ITI पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती 515 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ITI पास युवाओं के लिए नौकरी...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

More like this