सिवनी ।
सिवनी में 8-9 अक्टूबर की दरमियानी रात हुए 3 करोड़ रुपए के हवाला लूट मामले में जबलपुर क्राइम ब्रांच ने बालाघाट के डीएसपी पंकज मिश्रा, साइबर सेल के कॉन्स्टेबल प्रमोद सोनी और पंजू गिरी गोस्वामी और पूजा पांडे के जीजा वीरेंद्र दीक्षित को गिरफ्तार किया है।
चारों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। यह गिरफ्तारी उन तथ्यों के सामने आने के बाद हुई है, जो जांच के दौरान उजागर हुए थे। इस मामले में पहले ही सिवनी एसडीओपी रहीं पूजा पांडे सहित पुलिसकर्मी जेल में हैं। पूजा पांडे को रीवा जेल में रखा गया है, जबकि 0 अन्य पुलिसकर्मियों को नरसिंहपुर जेल भेजा गया है। जांच में आरोपियों की मिलीभगत सामने आई मामले की जांच लगातार चल रही थी। हिरासत में पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे हुए। पुलिस ने कार्रवाई पूरी कर सभी चार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।
यह भी पढ़िए : नाबालिग साली से दुष्कर्म ,आरोपी जीजा गिरफ्तार
