13.4 C
London
Monday, October 13, 2025
Homeराज्यMP ज़हरीली कफ सिरप कांड: कोर्ट परिसर में आरोपी फार्मा मालिक पर...

MP ज़हरीली कफ सिरप कांड: कोर्ट परिसर में आरोपी फार्मा मालिक पर हमला करने की कोशिश, 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया

Published on

MP : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा जिलों में ज़हरीली कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldriff) पीने से 23 बच्चों की मौत के मामले में शुक्रवार को बड़ा घटनाक्रम सामने आया. पुलिस ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक गोवर्धन रंगनाथन को गिरफ्तार कर पारासिया कोर्ट में पेश किया. इस दौरान कोर्ट परिसर में वकीलों ने आरोपी के साथ धक्का-मुक्की की कोशिश की, और उसे मौत की सजा देने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रंगनाथन को कोर्ट में पेश किया.

23 बच्चों की मौत: आरोपी 10 दिन की रिमांड पर

छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा में कोल्ड्रिफ कफ सिरप के कारण अब तक 23 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मामले की जांच में पाया गया कि तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी की घोर लापरवाही थी, जिसके बाद सरकार ने कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की. पुलिस टीम ने कंपनी के मालिक गोवर्धन रंगनाथन को गिरफ्तार किया और शुक्रवार को पारासिया कोर्ट में पेश किया. प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट शैलेंद्र उइके की अदालत ने आरोपी को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

कोर्ट परिसर में वकीलों का भारी हंगामा

आरोपी को पेशी के लिए जैसे ही कोर्ट लाया गया, परिसर में मौजूद वकीलों और आम लोगों ने तीव्र विरोध जताया. वकीलों ने रंगनाथन को घेर लिया और उनके साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश की. परिसर में “सुप्रीम कोर्ट मुर्दाबाद” (संभवतः कंपनी के पक्ष में किसी फैसले को लेकर नाराजगी) और “फाँसी दो” के नारे लगाए गए. भीड़ के आक्रोश को देखते हुए, पुलिस टीम को रंगनाथन को सुरक्षा घेरे में रखना पड़ा.

विशेष जांच दल कर रहा पूछताछ

पुलिस ने रंगनाथन को आज सुबह ही पुलिस विमान से नागपुर होते हुए पारासिया लाया था. फिलहाल, मध्य प्रदेश पुलिस की विशेष जांच दल (SIT) रंगनाथन से पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि 10 दिन की रिमांड के दौरान कंपनी की लापरवाही की पूरी परतें खुलेंगी और यह पता चलेगा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के पीछे और कौन लोग शामिल थे.

Read Also: स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान, बीएचईएल झाँसी में साइकिल रैली एवं वॉकाथॉन का आयोजन

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए कड़ी कार्रवाई के संकेत

स्वास्थ्य मंत्री ने पहले ही इस पूरे मामले में तमिलनाडु की फार्मा फैक्ट्री को जिम्मेदार ठहराया था और दोषियों को न बख्शने की बात कही थी. 23 मासूम बच्चों की मौत के बाद, आरोपी की गिरफ्तारी और उस पर जन आक्रोश साफ संकेत देता है कि यह मामला अब न्यायिक दायरे से बाहर जाकर सामाजिक न्याय का मुद्दा बन गया है.

Latest articles

दिवाली पर 1.5 लाख से कम में खरीदें ये 5 धांसू बाइक्स! स्टाइल और पावर का जबरदस्त कॉम्बो, देखें पूरी लिस्ट

अगर आप इस दिवाली स्टाइलिश और पावरफुल बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं,...

Bihar Elections 2025: NDA को बड़ा झटका, ओम प्रकाश राजभर की SBSP ने 153 सीटों पर अकेले लड़ने का किया एलान

Bihar Elections 2025: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर...

Breast Cancer के 10 शुरुआती लक्षण: गांठ से लेकर रंग बदलने तक, पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए ज़रूरी चेतावनी संकेत

ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) एक गंभीर बीमारी है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों को...

IPL 2026 में नहीं खेलेंगे ‘किंग’ कोहली? RCB से कॉन्ट्रैक्ट ठुकराने की अफवाहों पर आकाश चोपड़ा ने तोड़ी चुप्पी!

IPL 2026: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली लंबे समय से क्रिकेट के...

More like this

कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा,वकील का किया पुतला दहन

भोपाल ।मुख्य न्यायाधीश गवई पर हमले और डॉ. अंबेडकर के अपमान के विरोध में...

सोयाबीन किसानों की मदद के लिए सरकार तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करे: जीतू पटवारी

भोपालप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी  आज सीहोर जिले के आष्टा मंडी पहुंचे,...

एमएसएमई विभाग इंदौर द्वारा आयोजित दो दिवसीय विक्रेता विकास कार्यक्रम का आयोजन, भेल हुआ शामिल

भेल भोपालबीएचईएल, भोपाल ने लघु उद्योग भारती के सहयोग से एमएसएमई विभाग इंदौर द्वारा...