22.2 C
London
Wednesday, July 16, 2025
Homeराज्यइलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप डी एग्जाम में पकड़ा गया मुन्नाभाई, 15 हजार में...

इलाहाबाद हाईकोर्ट ग्रुप डी एग्जाम में पकड़ा गया मुन्नाभाई, 15 हजार में हुई पास कराने की डील

Published on

सुल्तानपुर:

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में इलाहाबाद हाईकोर्ट के क्लर्क परीक्षा में दूसरे दिन रविवार को भी एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है।आजमगढ़ जिले का सॉल्वर 15 हजार रुपए में सौदा लेकर प्रतापगढ़ के परीक्षार्थी के स्थान पर पेपर देने आया था। जिसे केंद्रीय विद्यालय से पकड़ा गया है। कोतवाली नगर पुलिस उसे लेकर थाने पर आई है।

आजमगढ़ जिले के जहागंज के नेवपुर का रहने वाला सॉल्वर
पकड़ा गया सॉल्वर आजमगढ़ जिले के जहागंज के नेवपुर का रहने वाला है। जिसकी पहचान अवधेश कुमार पांडेय के रूप में हुई है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी अवधेश प्रतापगढ़ के रहने वाले रमेश कुमार के नाम पर NTA की परीक्षा दे रहा था। विद्यालय प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर कार्यवाही शुरू कर दी है। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जिसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कोतवाली नगर से कल पकड़ा गया आरोपी गया जेल
बता दें कि शनिवार को द्वितीय पाली की परीक्षा में कोतवाली नगर के जीडी गोयनका स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ़ रत्ना पांडेय ने बताया कि जौनपुर जिले के निभापुर थाना के कबीरपुर निवासी उमेश पाल के स्थान पर मऊ जिले के थाना किरात सराय स्थित कस्बा निवासी प्रवीण पाल परीक्षा देने पहुंचा था। उसे बायोमीट्रिक सुपरवाइजर अंजन कुमार यादव ने पकड़ा। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहां रत्ना पांडेय की तहरीर पर देर रात केस दर्ज हुआ है। आरोपी ने बताया कि वो दोस्ती के नाते पेपर देने आया था। जिसे आज जेल भेजा गया है।

बिहार का सॉल्वर कल कादीपुर में गया था पकड़ा
उधर रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज बरवारीपुर कादीपुर में सचिन कुमार सरोज निवासी सकरदहा थाना बाघराज, जिला प्रतापगढ़ के स्थान पर फर्जी आधार कार्ड के जरिए परीक्षा दे रहे संतोष कुमार निवासी मेघपुर थाना खुदहा, जिला औरंगाबाद बिहार को तकनीकी टीम ने पकड़ा। आरोपी ने बताया कि वह सचिन कुमार सरोज की जगह 10 हजार रुपये में परीक्षा देने कादीपुर आया था। यहां के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र यादव की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आज जेल भेजा गया।

Latest articles

अयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा

भेल भोपालअयोध्या नगर में चल रही श्री शिवपुराण कथा,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर आजाद नगर...

राजपूत समाज और करणी सेना ने किया प्रदर्शन

भेल भोपालराजपूत समाज और करणी सेना के साथियों एवं बच्चों पर बर्बरता के साथ...

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

More like this