20 C
London
Wednesday, July 9, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेश: प्रधान पुत्र और उसके साथियों ने दलित युवक को हॉकी...

उत्तर प्रदेश: प्रधान पुत्र और उसके साथियों ने दलित युवक को हॉकी से पीटा, इलाज के दौरान मौत

Published on

मुजफ्फरनगर,

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार को पालड़ी गांव में विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके साथ मौजूद एक अन्य युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि 20 वर्षीय सनी की हत्या के सिलसिले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित पलड़ी गांव की है. जहां बाइक सवार दो दलित चचेरे भाई सन्नी और शीलू खतौली बाजार से बाल कटवाकर अपने गांव को लौट रहे थे. इस दौरान गांव के ही दबंग प्रधान रमेश के पुत्र अंकुर ने अपने 8-10 साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से उन पर हमला बोल दिया. जिसमें बाइक सवार दोनों चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी जहां मौके से फरार हो गए तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपचार के लिए घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

हालांकि, उपचार के दौरान डॉक्टर ने सन्नी नाम के एक युवक को मृत घोषित कर दिया तो वहीं शीलू नाम के युवक का उपचार अस्पताल में जारी है. घटना के बाद जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान रमेश सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, अभी तक हत्या के पीछे की सही वजहों के बारे में पता नहीं चल पाया है.

इस घटना के बारे में घायल युवक शीलू ने बताया कि प्रधान के बेटे ने हमला करके हत्याकांड को अंजाम दिया. हमें नहीं पता कि घटना किस वजह से हुई. हमारी कोई रंजिश भी नहीं थी. हम तो सिर्फ बाल कटवाने आए थे. पहले कार ने टक्कर मारी और फिर हॉकी से मारा गया. पूरे मामले में थाने में शिकायत दे दी गई है.

इस घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मंगलवार दोपहर में थाना खतौली को सूचना प्राप्त हुई कि गांव पलडी में एक सन्नी नामक युवक से मारपीट की गई है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में पहुंचाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, हमले में एक अन्य युवक घायल हो गया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Latest articles

समय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर

भेल भोपालसमय सीमा में पूरा करें निर्माणाधीन और स्वीकृत मार्ग राज्यमंत्री श्रीमती गौर,पिछड़ा वर्ग...

BHEL में ITI पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती 515 पदों पर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

BHEL : भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने ITI पास युवाओं के लिए नौकरी...

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: ढाबे की दीवार गिरी एक महिला की मौत 10 से ज़्यादा श्रद्धालु घायल

ACCIDENT IN BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया....

More like this