सीहोर।
रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब सीहोर के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महिलाओं के लिए रक्त कैंसर, स्तन कैंसर (मैमोग्राफी जांच) एवं सर्वाइकल कैंसर से संबंधित निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं और स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने जांच के साथ स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया। आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रारंभिक स्तर पर उनकी पहचान सुनिश्चित करना था। रोटरी क्लब सीहोर के पदाधिकारियों ने बताया कि ऐसे शिविर आगे भी निरंतर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
यह भी पढ़िए: बुलडोजर एक्शन का मतलब कानून तोड़ना नहीं: सीजेआई
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अभिजीत देशमुख, विशेष अतिथि अरुणा राय, डॉ पुष्पा कन्नोजिया, नेहा विजयवर्गीय, डॉ सुनीता सिसोदिया, डॉ मालती आर्य, डॉ ऋचा आर्य, डॉ श्रेष्ठ सक्सेना, हिमांशु, रघुनंद निगोदिया आदि मौजूद थे

