नखुलासा
अशोकनगर। करीब तीन माह पहले सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोती मोहल्ले स्थित राम जानकी मंदिर में भगवान हनुमानजी की मूर्ति पर लगे सोने के मुकुट की चोरी का मामला सामने आया था। लंबे समय तक जांच के बाद पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी सहित मुकुट खरीदने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी साहिल ने मंदिर से सोने का मुकुट चुराया और उसे 3 लोगों को बेच दिया। मुकुट खरीदने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है।
Read Also: राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने किया साढ़े 4 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
जांच में पता चला कि आ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर घटना का संज्ञान लिया। तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को सूचना मिली कि चोरी किए गए मुकुट को गांधी चौक के आसपास दो–तीन संदिग्ध लोग बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने चोरी किए गए मुकुट को खरीदने की बात कबूली। पुलिस ने मुकुट बरामद कर आरोपी साहिल सहित अन्य दो क्रेताओं पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
