लखीमपुर।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु हो गई, जब एक कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसा होते ही पुलिस और राहत दल को सूचना दी, जिसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ, लेकिन कार में सवार सभी लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे और समारोह से वापस लौट रहे थे।
Read Also: सीहोर के वीआईटी कॉलेज में उपद्रव, छात्रों ने गाड़ियों में लगाई आग, छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन
दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार और सड़क पर फिसलन बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम और पहचान की औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं।स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहायता देने की बात कही है और सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा की घोषणा की है।
