26.5 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeराज्य'अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है', आईआरएस अफसर गौरव गर्ग की...

‘अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है’, आईआरएस अफसर गौरव गर्ग की पिटाई पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर उठाए सवाल

Published on

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आयकर विभाग कार्यालय में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब एक विभागीय विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर पद पर तैनात भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी गौरव गर्ग पर उनके ही सहकर्मी असिस्टेंट कमिश्नर ने हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, दोनों अधिकारियों के बीच किसी विभागीय मसले को लेकर बहस शुरू हुई थी। बहस इतनी बढ़ गई कि असिस्टेंट कमिश्नर ने गौरव गर्ग को उनके कार्यालय में बंद कर दिया और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में गौरव गर्ग के होंठ के नीचे चोट आई है। इस घटना ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने बोला हमला
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है। लखनऊ में एक आईआरएस अधिकारी को बंधक बनाकर एक इनकम टैक्स अधिकारी द्वारा पीटे जाने का मामला सामने आया है। इसकी जांच हो और पता किया जाए कि एक आईपीएस अधिकारी के पति के साथ ऐसी घटना क्यों घटी और इसके सूत्र किस-किस से जुड़े हैं। अखिलेश यादव के बयान के बाद यह मामला सिर्फ प्रशासनिक नहीं रहा, बल्कि सियासी गलियारों में भी चर्चा का विषय बन गया है।’

IPS रवीना त्यागी के पति हैं गौरव गर्ग
गौरव गर्ग ने इस मामले में हजरतगंज थाने में असिस्टेंट कमिश्नर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पुलिस और आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। गौरव गर्ग, उत्तर प्रदेश कैडर की आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति हैं, जो फिलहाल लखनऊ में ही तैनात हैं। रवीना त्यागी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अभिसूचना एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इस संबंध ने इस घटना को और अधिक संवेदनशील बना दिया है, जिससे प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है।

मामले की विभागीय जांच शुरू
हालांकि, अब तक हमले के पीछे की स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह विभागीय तनाव और आपसी मनमुटाव का मामला प्रतीत हो रहा है। आयकर विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, इस घटना ने सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना उस वक्त हुई, जब इनकम टैक्स बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर स्थित दफ्तर में आईआरएस गौरव गर्ग बैठे थे। फिलहाल इस घटना के संबंध जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

Latest articles

अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार को

भेल भोपालयोग दिवस: अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार...

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद

भेल भोपालभाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद,नगर निगम भोपाल के...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

बीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन

भेल भोपालबीएचईएल भोपाल में ISO-45001 मानकों के अनुसार सर्विविलेन्स ऑडिट का समापन,बीएचईएल, भोपाल में...

More like this

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...