27.4 C
London
Sunday, July 13, 2025
Homeराज्यअफसर घर्षण की आग में अपनी रोटी सेंक रहे... बीजेपी MLA नंद...

अफसर घर्षण की आग में अपनी रोटी सेंक रहे… बीजेपी MLA नंद किशोर गुर्जर के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार

Published on

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चौतरफा घिरती जा रही है। पहले कैबिनेट मंत्री व अपना दल एस नेता आशीष पटेल ने STF और सूचना विभाग पर हमला बोलकर बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब इसी क्रम में लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। बीजेपी विधायक अपने बयान में कह रहे हैं कि आज हम दुखी है, हमारी सरकार में 50 हजार गाय प्रति दिन कट रही है। चारों तरफ लूट मची है। बीजेपी विधायक के इस बयान पर सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जोरदार पलटवार कर दिया है।

सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार में दो राजधानियों के बीच आपस में ही आरोपों की तलवारें खिंचीं हैं। किसी भाजपाई मंत्री के या किसी भाजपाई विधायक के ही कंधे पर बंदूक रखकर कोई भाजपाई ही कहीं दूर से निशाना साध रहा है। अखिलेश ने कहा कि सत्ता की इस रस्साकशी में जनता और सरकारी कामकाज पिस रहा है। अधिकारी इनके घर्षण की आग में अपनी रोटी सेंक रहे हैं।

अखिलेश यादव ने पोस्ट के जरिये आगे बताया कि ये जो लड़ाई है, उसका कारण भ्रष्टाचार की कमाई है, जिस पर सब एकाधिकार जमाना चाहते हैं। अब तो भाजपाई भी कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा। सपा मुखिया ने अपने पोस्ट में बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का वीडियो बयान पोस्ट किया है। अपने बयान में बीजेपी विधायक ने कहा कि गाय काटने की हिम्मत नहीं होती थी, आज हम दुखी है कि हमारी सरकार में प्रति दिन 50 हजार गाय कट रही है। सारी गाय साफ कर दी गई है। इसका मतलब है कि ये अधिकारी पैसा खा रहे हैं। सब लूट मची है, चारों तरफ लूट मची है। मुख्यमंत्री तक सारी बातें पहुंचनी चाहिए।

बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर कह रहे है कि इन सबके मुखिया चीफ सेक्रेटरी हैं। कमिश्नर साहब बार-बार कहते हैं कि चीफ सेक्रेटरी बैठे हुए हैं, ऐसे 300 विधायक घूमते रहते हैं। वो हमारी हत्या करा दें, उनके पास इतनी ताकत है। आज जो बात हम बोल रहे हैं, इसपर हमारी हत्या करा सकते हैं। उसकी तैयारी भी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि 25 पिस्टम 9mm की खरीदी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारा सीपी और चीफ सेक्रेटरी से बैर नहीं है। ना उनसे मिले हैं और ना ही ज्यादा बात करते हैं। हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। बता दें, बीजेपी विधायक किसी मामले को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तीन दिन में अपराधियों को पकड़वा देंगे। बीजेपी विधायक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this