जयपुर
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए दुश्मन के दांत खट्टे करने के बाद भी लगातार सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। वहीं भारत सरकार भी ऐसे कदम उठा रही है, जो इमरजेंसी में भी भारत को लोगों को हिम्मत दे सके। इसी क्रम में राजस्थान में फिर से मॉक ड्रिल होने की चर्चा है। यह ड्रिल हवाई हमलों से बचने के लिए होगी। पूरे राज्य के सभी जिलों में यह अभ्यास किया जाएगा। सायरन बजेंगे और इमरजेंसी सेवाओं को परखा जाएगा। सीमावर्ती इलाकों में इसे लेकर खास तैयारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि पहले 7 मई को भी ऐसी ही ड्रिल हुई थी, लेकिन उसमें कुछ कमियां रह गई थीं। इसलिए यह ड्रिल दोबारा होगी
सीएम ने मॉक ड्रिल की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी
जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने सभी 41 जिलों को मॉक ड्रिल करने के आदेश दिए हैं। सिविल डिफेंस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार 29 अप्रेल को सीमावर्ती जिलों के कलेक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। केंद्र सरकार के मॉक ड्रिल के निर्देशों के बाद सीएम की यह चर्चा महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
गुरुवार को होने वाली मॉकड्रिल स्थागित, जल्द आएगी नई तारीख
दरअसल, आज बुधवार 28 अप्रेल को दिनभर यह इनपुट मिलते रहे कि 29 अप्रेल को मॉक ड्रिल आयोजित होगी। इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लेकिन अब जानकारी मिली है कि ऑपरेशन शील्ड के तहत राजस्थान में 29 मई को होने वाली मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट को स्थगित कर दिया गया है। मॉक ड्रिल को स्थगित करने की वजह रणनीति का हिस्सा है और अन्य कोई कारण फिलहाल कहा नहीं जा सकता। केंद्र के फैसले के बाद राज्य सरकार ने मॉक ड्रिल स्थगित की है। अब मॉक ड्रिल बाद में होगी, जिसकी तारीख की घोषणा केंद्र अलग से करेगा।
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद 7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया था। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। यह मॉक ड्रिल प्रैक्टिस भी इसी का हिस्सा माना जा रहा है, जिसकी तारीख की घोषणा जल्द होगी।