22.9 C
London
Tuesday, June 17, 2025
Homeराज्य'मोदी का सिंदूर हमारी बहनें नहीं लगाएंगी', डोटासरा ने पीएम पर 'थोथी...

‘मोदी का सिंदूर हमारी बहनें नहीं लगाएंगी’, डोटासरा ने पीएम पर ‘थोथी डायलॉगबाजी’ करने का लगाया आरोप

Published on

सीकर

राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और उनके ‘हर घर सिंदूर वितरण’ के बयान को लेकर माताओं-बहनों की भावनाओं से खेलने वाला बयान बताया। डोटासरा यहीं नहीं रुके, उन्होंने सीधे-सीधे कहा कि- पहलगाम में जिन 26 बहनों के सुहाग उजड़ गए, उन्हें मोदी सिंदूर बांटना चाहते हैं? ये असंभव है। हमें उनके उजड़े सिंदूर का बदला चाहिए, न कि चुनावी नौटंकी।

‘मोदी का दिया सिंदूर कोई नहीं लगाएगा’
सीकर में अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से दुख दर्द जानने के दौरान मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने क्या हिंदू संस्कृति नहीं सीखी? कोई भी बहन या माता अपने पति के नाम का ही सिंदूर लगाती है। मोदी का दिया सिंदूर कोई नहीं लगाएगा। प्रधानमंत्री का यह बयान निंदनीय और असंवेदनशील है।’ डोटासरा ने कहा -प्रधानमंत्री कह रहे हैं हर घर में सिंदूर वितरण करेंगे। क्यों? आपने हिंदू संस्कृति को नहीं सीखा, यह दुर्भाग्य है हमारे देश का। कोई भी माता-बहन अपने पति के नाम का सिंदूर लगाती है। प्रधानमंत्री का यह बयान निंदनीय है।

26 जवान शहीद हुए, मोदी जवाब दें सुरक्षा में कहां चूक हुई?
डोटासरा ने सवाल दागा, प्रधानमंत्री संसद का विशेष सत्र बुलाएं और देश को बताएं कि चूक कहां हुई? किस वजह से आतंकियों ने हमारे 26 लोगों की जान ली? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार केवल चुनावी रैलियों में व्यस्त है, लेकिन जनता को जवाब देने की फुर्सत नहीं है। पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी ने कोई काम नहीं किया। केवल थोथी बात करके डायलॉग दिए हैं। ये नौंटकी करके बिहार में चुनाव लड़ना चाहते हैं। अब उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।

मोदी की अब भाषा बदली, अब सांकेतिक भाषा का प्रयोग करने लगे
डोटासरा ने प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा, पहले मोदी एक के बदले 10 सिर लाने की बात करते थे, अब सिर्फ सांकेतिक भाषा में कांटा चुभा कहकर निकल लेते हैं। डोटासरा ने कहा -हम तो पहले से ही कहते आ रहे हैं कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केवल वोट की राजनीति करते हैं। भावनाओं में बहकाकर, लोगों को इमोशनल करके और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करके तीसरी बार सत्ता में आ गए। अब इनका हर दांव उल्टा पड़ेगा।

विदेशी सामान का बहिष्कार? खुद का चश्मा, कोट और जूते तो विदेशी हैं!
मोदी के ‘विदेशी सामान बहिष्कार’ वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए डोटासरा ने कहा, प्रधानमंत्री खुद 80 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके हैं। चश्मा, कोट, जूते सब विदेशी और बातें देशभक्ति की? संकट के समय कोई भी देश हमारे साथ खड़ा नहीं था। ये भी सोचना होगा।

मदन दिलावर पर भी सीधा वार, इनकी डिग्री की हो जांच
डोटासरा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर भी हमला बोला और कहा, दिलावर अनर्गल बातें करने के आदी हो चुके हैं। शिक्षा में कोई रुचि नहीं है। अब इनकी डिग्रियों की जांच होनी चाहिए। पढ़े-लिखे हैं भी या नहीं, यह भी शक के घेरे में है।

सवा लाख पद खाली, शिक्षक सडक़ पर, दिलावर चुप क्यों?
डोटासरा ने कहा, राजस्थान में सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं। सेकेंड ग्रेड की डीपीसी अटकी पड़ी है। शिक्षक सडक़ों पर हैं, जयपुर की ओर पैदल कूच कर रहे हैं। लेकिन शिक्षा मंत्री मौन हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक सिर्फ सार्वजनिक शिक्षा बचाने की बात कर रहे हैं, उनकी मांगों से सरकार पर कोई वित्तीय भार नहीं पड़ता, फिर भी उन्हें अनसुना किया जा रहा है।

Latest articles

BJP का कांग्रेस पर करारा हमला OBC को धोखा दिया सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति

BJP : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पार्टी पर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)...

Cancer Causes: युवाओं में बढ़ रहे हैं मामले जानें कारण लक्षण और बचाव

Cancer Causes: कैंसर जैसी बीमारियों का नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. अगर...

2025 Women’s Cricket World Cup: भारत-पाक महामुकाबले का इंतज़ार जानें पूरा शेड्यूल

2025 Women's Cricket World Cup : आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की घोषणा हो...

More like this

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के लाखों संविदा कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात मोहन सरकार ने बढ़ाई 2.94% सैलरी जानिए कब से मिलेगा फायदा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लाखों संविदा अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए खुशखबरी...