13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराज्यचुनावी मोड में पीएम : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार आ रहे...

चुनावी मोड में पीएम : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार आ रहे मोदी, रोहतास में चल रही तैयारी

Published on

सासाराम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बार फिर बिहार दौरे पर आने की संभावना है। रोहतास जिले के बिक्रमगंज में जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने करियवा बाल, पटेल महाविद्यालय, वरना मोड़, जमुआ खेल मैदान और गोडारी का दौरा किया। चुनावी साल में प्रधानमंत्री कई योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। जिला प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों में लगा हुआ है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए हैं।

Trulli

एक बार फिर बिहार आएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बिहार दौरे पर आ सकते हैं। इस बार उनका कार्यक्रम रोहतास जिले में होने की संभावना है। जिला प्रशासन इसकी तैयारियों में पूरी तरह से जुट गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। सभा स्थल, मंच और हेलीपैड बनाने के लिए भी निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर बातचीत की। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग, मंच, वाहन पार्किंग और समतलीकरण का काम किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ को देखने के लिए चारों तरफ वॉच टावर बनाए जाएंगे।

30 मई को बिहार आने की संभावना
प्रधानमंत्री की यात्रा को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए सौगात माना जा रहा है। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री सड़क, पुल और पुलिया जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। साथ ही, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं। अनुमान है कि 30 मई को होने वाले कार्यक्रम में करोड़ों रुपये की योजनाओं का ऐलान हो सकता है। डीएम-एसपी ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर चर्चा की। उन्होंने सभा स्थल, मंच और हेलीपैड के निर्माण का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

स्पॉट देखने अफसर और बीजेपी नेता पहुंचे
प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे की मजबूती के लिए बैरिकेडिंग, मंच स्थल, वाहन पड़ाव, समतलीकरण सहित अन्य सभी तैयारियां की जानी हैं। कार्यक्रम स्थल पर भीड़ पर नजर रखने के उद्देश्य से चयनित स्थल के चारों ओर वॉच टावर का निर्माण किया जाएगा। इससे सुरक्षाकर्मी आसानी से भीड़ पर नजर रख सकेंगे। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा काराकाट विधानसभा के लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली सौगात की घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि 30 मई को करोड़ों रुपए की योजनाओं का ऐलान हो सकता है। लोगों को इस घोषणा का इंतजार है। स्थल निरीक्षण के दौरान काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मदन प्रसाद वैश्य, प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार मिश्रा, अजय कुशवाहा, नगर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे। इसके अलावा उप विकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज अनिल बशाक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज अमित कुमार, थानाध्यक्ष ललन कुमार ऐक्टिव दिखे।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...