5.4 C
London
Wednesday, December 24, 2025
Homeराज्यराजस्थान में 7 श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल, ट्राले-ट्रैक्टर की हुई टक्कर

राजस्थान में 7 श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल, ट्राले-ट्रैक्टर की हुई टक्कर

Published on

पाली,

राजस्थान के पाली जिले में एक भीषण हादसा हो गया है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में रात करीब नौ बजे हुआ.

अधिकारियों के मुताबिक तीर्थयात्री ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर जैसलमेर जिले के रामदेवरा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्राले ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों को शिवपुर और सुमेरपुर कस्बे के अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाले हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है.

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पाली जिले में रामदेवरा के दर्शन करने जा रहे कई श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मृत्यु का समाचार दुखद है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख में संबल प्रदान करने की प्रार्थना है. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने राज्य सरकार से जैसलमेर में रामदेव मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए कुछ विशेष व्यवस्था करने की भी अपील की.

Latest articles

कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ, पहले दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथा वाचक मनोज अवस्थी जी के मुखारबिंदु से आज प्रथम दिवस...

एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में

नई दिल्ली।लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने एनएमडीसी लिमिटेड (शेड्यूल-ए) में डायरेक्टर (पर्सनल) पद...

More like this

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...

आबेदुल्लागंज के युवाओं को मिला तकनीकी प्रशिक्षण, बनी स्थानीय कृषि तकनीशियन टीम

आबेदुल्लागंज।आबेदुल्लागंज क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए राहत का एक...