13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeराज्यशशि थरूर और चेन्निथला को झटका, कांग्रेस ने सनी जोसेफ को बनाया...

शशि थरूर और चेन्निथला को झटका, कांग्रेस ने सनी जोसेफ को बनाया केरल कांग्रेस का नया अध्यक्ष

Published on

तिरुवनंतपुरम

कांग्रेस ने केरल विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के संगठन में नेतृत्व परिवर्तन कर दिया है। कांग्रेस ने सनी जोसेफ को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह के सुधाकरन की जगह लेंगे। केरल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। केरल ऐसा राज्य है। जहां कांग्रेस को सत्ता में आने की उम्मीद है। सनी जोसेफ पेरावूर से विधायक हैं। वह पथानामथिट्‌टा के सांसद एंटो एंटी के साथ प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में थे।

Trulli

दो नेताओं को छोड़ा पीछे
पेरावूर के विधायक सनी जोसेफ अब केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) की कमान संभालेंगे। उन्होंने इस रेस में एंटो एंटनी के साथ एक अन्य नेता बेनी बेहनान को पीछे छोड़कर यह पद हासिल किया है। कांग्रेस ने सनी जोसेफ को ऐसे वक्त पर पार्टी की कमान सौंपी है जब तिरुवनंतपुरम के सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर की बीजेपी से नजदीकियां चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इतना ही नहीं सनी जोसेफ की नियुक्ति इसलिए भी अहम है क्योंकि पार्टी के कुछ नेता मौजूदा अध्यक्ष के सुधाकरन को समर्थन जारी किए हुए थे, लेकिन इसके बाद भी राज्य में नए व्यक्ति को कमान सौंप दी।

चेन्निथला और थरूर को झटका
सनी जोसेफ की नियुक्ति से कांग्रेस नेता शशि थरूर और रमेश चेन्निथला को झटका लगा है। चेन्निथला वर्तमान में महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी है। उन्होंने थरूर के साथ के सुधाकरन का समर्थन किया था। दोनों नेताओं ने कहा था कि के सुधाकरण को अपनी भूमिका में बने रहना चाहिए। के सुधाकरन इससे पहले कहा था कि वह तब तक इस्तीफा हीं देंगे जब तक कि राज्य में एलडीएफ सत्ता से बाहर नहीं हाे जाता।

कौन हैं सनी जोसेफ?
18 अगस्त 1952 को जन्में सनी जोसेफ वर्तमान में पेरावूर के वर्तमान विधायक हैं। सनी जोसेफ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक राजनीतिक कार्यकर्ता और पेशे से वकील हैं। वह वर्तमान में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) कन्नूर जिला समिति के अध्यक्ष हैं। 2021 केरल विधानसभा चुनावों में 140 सदस्यों वाली विधानसभा में कांग्रेस के कांग्रेस के अगुवाई वाले यूडीएफ को 41 सीटें मिली थीं, जबकि एलडीएफ ने 99 सीटें हासिल करके सत्ता हासिल की थी।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...