17.2 C
London
Monday, September 15, 2025
Homeराज्यकोई IAS तो कोई पूर्व सीएम का करीबी, लंबे समय बाद जेल...

कोई IAS तो कोई पूर्व सीएम का करीबी, लंबे समय बाद जेल से रिहा हो रहे हैं ये लोग, 570 करोड़ के घोटाले का है आरोप

Published on

रायपुर

छत्तीसगढ़ के कोयला लेवी घोटाला और डीएमएफ घोटाला केस के 6 आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। इनकी रिहाई शनिवार (31 मई) को होगी। जिन लोगों को रिहा किया जाएगा उसमें पूर्व आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया का भी नाम शामिल है। सभी की रिहाई शुक्रवार को होनी थी लेकिन रिहाई आदेश रायपुर जेल में देरी से पहुंचा जिस कारण से रिहाई नहीं हो पाई।

सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को जमानत दी है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकार दत्ता की डबल बेंच ने इस जमानत याचिका पर सुनवाई की थी। जस्टिस सूर्यकांत ने सभी आरोपियों को गवाहों को प्रभावित करने की आशंका के चलते छत्तीसगढ़ में रहने पर पाबंदी लगाई है। ऐसे में आरोपी बाहर निकलते ही छत्तीसगढ़ से भी बाहर रवाना होंगे।

कौन-कौन से लोग आएंगे जेल से बाहर
शनिवार को जिन लोगों की रिहाई होनी है उनमें प्रमुख नाम सौम्या चौरसिया, रानू साहू, समीर विश्नोई, रजनीकांत तिवारी, वीरेंद्र जायसवाल और संदीप नायक का नाम शामिल है। कोर्ट का निर्देश है कि सभी आरोपी अपनी रिहाई के 1 सप्ताह के भीतर राज्य के बाहर अपने रहने के पते के बारे में जानकारी देंगे। इसके साथ ही उन्हें अपने रहने के स्थान की जानकारी भी अधिकार क्षेत्र के थाने में देना होगा।

जमा होगा पासपोर्ट
कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को निर्देशित किया है कि वे अंतरिम जमानत पर रिहा होने के तुरंत बाद अपने पासपोर्ट विशेष अदालतों में जमा करें, वे जांच में शामिल होंगे और पूरा सहयोग करेंगे।” बता दें कि रानू साहू और सौम्या चौरसिया लंबे समय से जेल में बंद हैं।

कितने का है घोटाला
कोयला लेवी घोटाले का मास्टर माइंड सूर्यकांत तिवारी को माना जा रहा है। इस मामले की जांच ईडी कर रही है। ईडी का दावा है कि छत्तीसगढ़ में कोयले में घोटाला किया गया है। इस मामले में 36 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ईडी का आरोप है कि कोयले के परिचालन, ऑनलाइन परमिट को ऑफलाइन करने समेत कई तरीकों से करीब 570 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध वसूली की गई है।

कोई पूर्व सीएम का करीबी
जिन लोगों की जेल से रिहाई होने वाली है उनमें से कोई पूर्व सीएम का करीबी है तो कोई आईएएस अधिकारी। सौम्या चौरसिया को पूर्व सीएम का करीबी माना जाता है। वहीं, रानू साहू IAS अधिकारी हैं।

Latest articles

गोविंदपुरा विधानसभा के बरखेड़ा पठानी मे पांच परिवारों के मकान ढहाए

भेल भोपाल।गोविंदपुरा विधानसभा के वार्ड 56 में बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच...

बीएचईएल सेवानिवृत्त सुपरवाइजर को साइबर धोखेबाजों ने लगाया 68 लाख का चूना

भोपाल।वर्षीय सेवानिवृत्त बीएचईएल सुपरवाइजर दो महीने तक चले "डिजिटल गिरफ्तारी" घोटाले का शिकार हो...

बीएचईएल को भारतीय रेलवे को कवच प्रणाली की आपूर्ति के लिए 23 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर

भेल भोपाल।सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स को भारतीय रेलवे (दक्षिण पश्चिम...

बीएचईएल में “उद्योग में हरित ऊर्जा का उपयोग” पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “उद्योग में हरित ऊर्जा के...

More like this

ये कैसा सिस्टम कंप्यूटर व स्मार्ट क्लास के दौर में गर्मी व उमस के बीच पढ़ने को मजबूर विद्यार्थी

बड़वाह ब्लाक में 31 स्कूल ऐसे है जहां केवल चुनाव के समय बिजली आती...

गोवर्धन पूजा का प्रसंग सुनाया,56 भोग लगाए,विधायक,नपाध्यक्ष भी शामिल हुए

बडवाह।कवर कालोनी स्थित पूजा गार्डन में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथा...

सतना में शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, कांग्रेस नेताओं ने उठाई किसानों की समस्या

सतना में कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज...