13.7 C
London
Friday, November 7, 2025
Homeराज्यमहान शिक्षक का धंधा.. नेहा सिंह राठौर ने ऑपरेशन सिंदूर पर किसे...

महान शिक्षक का धंधा.. नेहा सिंह राठौर ने ऑपरेशन सिंदूर पर किसे सुनाया? मोदी के ‘विकास’ पर चर्चा में दिव्यकीर्ति

Published on

वाराणसी:

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर पाकिस्तान के टेरर बेस को ध्वस्त किया। दोनों पड़ोसी देशों में जंग की हद तक बात आकर रुक गई। लेकिन सोशल मीडिया में वॉर छिड़ा हुआ है। लोग डायरेक्ट और इनडायरेक्ट तरीके से पुराना हिसाब-किताब बराबर करने में लग गए हैं। ऐसा ही एक पोस्ट लोकगायिका और इन्फ्लुएंसर नेहा सिंह राठौर का आया है। उन्होंने दो अलग एक्स पोस्ट में पीएम मोदी के विकास और बिना नाम लिए महान शिक्षक पर निशाना साधा है।

नेहा सिंह राठौर ने X पर लिखा- नेहरू विहार के बेसमेंट में अवैध ढंग से UPSC की क्लासेज चलाकर छात्रों का जीवन संकट में डालने वाले महान शिक्षक अपने वीडियो में सरकार के सामने क्षमाप्रार्थी मुद्रा में दिखे। उन्हें खेद है कि विपक्ष ने उनकी एक वीडियो क्लिप वायरल करवा दी जिससे सत्ता में बैठे लोगों को असुविधा हुई। इस असुविधा के बदले में उन्होंने बेहद गंभीर मुद्रा धारण करके इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी को समान तेवर वाला नेता बताया। भरपाई की।

उन्होंने आगे लिखा- तीसरे चरण में उन्होंने सामने बैठे बच्चों को साहिर लुधियानवी का शे’र सुनाकर आश्वस्त किया कि उनके साथ कोई ‘हैकिंग’ नहीं हुई। अब इससे ज़्यादा कोई क्या कर सकता है भला!संविधान पढ़ाना एक बात है और उसके मुताबिक़ जीना दूसरी बात। व्यापारी आदमी को सरकार से बनाकर चलना पड़ता है भाई! आख़िर धंधा भी जरूरी है! अनुमान लगाइए यहाँ किसकी बात हो रही है!

नेहा ने लिखा- मोदीजी का विकास आ गया
एक अन्य पोस्ट में नेहा ने लिखा- बीते तमाम सालों से मोदीजी जिस विकास को लाने की बात कर रहे थे, वो विकास अब सामने आ चुका है और उन्हें इंदिरा गांधी जैसे तेवर वाला नेता बता रहा है। कुछ दिनों बाद उन्हें नेहरू जैसा दूरदर्शी और ग्लोबल नेता बताएगा…फिर अहिंसा का पुजारी और महात्मा भी घोषित कर देगा।

प्रिंस राज नामक एक यूजर ने टीचर विकास दिव्यकीर्ति का 30 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- तजुर्बा साहब का ऑपरेशन सिंदूर पे बनाया हुआ ये वीडियो भी डिलीट हो चुका है, जिसमें पाकिस्तान पेट से है बलूचिस्तान कभी भी हो सकता है- इस तरह की बातें करके माहौल बना रहे थे।

दरअसल दृष्टि आईएएस कोचिंग के फाउंडर विकास दिव्यकीर्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। एक क्लास के दौरान विकास दिव्यकीर्ति ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोल रहे हैं। वह स्टूडेंट्स से कह रहे हैं कि लोग कह रहे थे कि कब करोगे-कब करोगे, 10 दिन हो गए, जैसे ही हमला किया तो बोले De-escalate, जैसे ही थोड़ा बढ़ा वैसे ही Say No To War। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

विकास ने एक नए वीडियो में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए दोनों में बराबरी स्थापित की है। उन्होंने नेहरू और पाकिस्तान, 1971 जंग एंगल पर कुछ बातें रखी हैं। यूजर्स नेहा के पोस्ट को विकास दिव्यकीर्ति से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि दोनों में से ही किसी ने भी नाम नहीं लिया है।

Latest articles

हेम्टू इंटक ने नेहरू जी को याद कर मनाया संकल्प दिवस

भोपाल।बीएचईएल कारखाने को देश को समर्पित करने के उपलक्ष्य हेम्टू इंटक ने जुबली गेट...

भेल भोपाल इकाई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह, हुई कई प्रतियोगिताएं

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का...

बीएचईएल की हीप इकाई ने ताइवान में जीता गोल्ड अवार्ड

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार की हीप इकाई ने ताइवान के ताइपे शहर में 3 से 06...

बीएचईएल झाँसी में अंतर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ

झांसी।सार्वजनिक क्षेत्र की बीएचईएल झाँसी में “अंतर इकाई बास्केटबालटूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। इस टूर्नामेंट...

More like this

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...

राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का किया स्वागत

बैरसिया।नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने...

Viral Audio Clip: दिग्विजय सिंह को लेकर बवाल, एक-दूसरे पर अपशब्दों का इस्तेमाल! अब दोनों बोले- ऑडियो नकली है

Viral Audio Clip: मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में मंगलवार को एक वायरल ऑडियो...