8.3 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeराज्य8 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना ने राजस्थान के...

8 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना ने राजस्थान के इस कस्बे को किया आक्रोशित, दिनभर रहा बंद

Published on

झुंझुनूं:

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे में अपहरण के बाद एक आठ साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की वारदात ने प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। रविवार रात हुई इस दिल दहला देने वाली घटना के खिलाफ मंगलवार को नवलगढ़ कस्बा पूरी तरह से बंद रहा। गुस्साए लोगों ने बाजारों में रैली निकालकर थाने का घेराव किया। साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसके बाद आज देर शाम पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को झाझडिय़ा की ढाणी से पकड़ा, लेकिन जनता का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस हिरासत में लिए युवक से पूछताछ कर रही है।

राजकुमार शर्मा और बेनीवाल ने जताया रोष
आक्रोशित भीड़ ने नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठाए। थाने के सामने सभा में पूर्व विधायक व चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने भी पीडि़त परिवार से मिलकर लोगों को भरोसा दिलाया कि नवलगढ़ की जनता के हर दुख-सुख में मैं साथ हूं। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि परिवर्तन के नाम पर अपराधियों को खुली छूट मिल गई है, डेढ़ साल में नवलगढ़ में अपराधों की बाढ़ आ गई है। इधर रालोपा सुप्रीम एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी घटना की निंदा करते हुए भजनलाल सरकार पर हमला बोला।

आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया
इधर, डीआइजी शरद चौधरी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस थाना नवलगढ़ एवं एजीटीएफ की अलग-अलग 10 पुलिस टीमों का गठन किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर 10 हजार रूपये की इनाम घोषणा की गई थी, जिसको बढ़ाकर इनाम राशि 20 हजार रूपये कर दी गई। गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहायता ली जाकर आरोपी की गहनता से तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला
रविवार रात रेलवे स्टेशन के पास मदद के बहाने एक अज्ञात युवक ने मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया। हुआ यूं कि रविवार रात 1130 बजे एक महिला अपने तीन बच्चों और बहन के साथ ट्रेन से स्टेशन पहुंची थी। वहां एक बाइक सवार युवक ने पुरानी जान-पहचान का दावा करते हुए उन्हें घर छोड़ने की पेशकश की। महिला की बहन ने युवक पर विश्वास कर लिया। वह सभी को बाइक पर बिठाकर स्टेशन से निकल गया। मोरारका फाउंडेशन के पास पहुंचकर उसने बाइक में ईंधन खत्म होने का बहाना बनाया। युवक ने महिला की, बहन और दो बच्चों को वहीं उतार दिया। आठ साल की बच्ची को पेट्रोल लाने का बहाना बनाकर साथ ले गया और फरार हो गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। तलाश शुरू की गई। फिर बच्ची अलसुबह बदहवास हालत में कब्रिस्तान के पास मिली। घर आई बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि के बाद माहौल और भी उग्र हो गया है।

छह सूत्री ज्ञापन, धरना फिलहाल स्थगित, लेकिन चेतावनी बरकरारसंघर्ष समिति ने थाने के बाहर एएसपी देवेंद्र राजावत को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रशासन और समिति के बीच हुई वार्ता के बाद फिलहाल धरना स्थगित कर दिया गया है, लेकिन चेतावनी दी गई है कि यदि न्याय नहीं मिला, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने चेतावनी दी थी कि यदि प्रशासन द्वारा 48 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा ।

Latest articles

भेल ऑफिसस क्लब में ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

भोपाल,बीएचईएल, भोपाल के ऑफिसर्स क्‍लब में दिनांक 13 से 16 नवम्‍बर, 2025 तक शीतकालीन...

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

More like this

मध्यप्रदेश में हेलमेट को लेकर सख्ती, दोपहिया चालकों पर चलेगा विशेष अभियान

भोपाल।मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने...

राज्य सभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का किया स्वागत

बैरसिया।नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने...

Viral Audio Clip: दिग्विजय सिंह को लेकर बवाल, एक-दूसरे पर अपशब्दों का इस्तेमाल! अब दोनों बोले- ऑडियो नकली है

Viral Audio Clip: मध्य प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में मंगलवार को एक वायरल ऑडियो...