18.5 C
London
Wednesday, July 2, 2025
Homeराज्य'यह पाप उन्हें कभी नहीं छोड़ेगा', तेजप्रताप-अनुष्का पर बोले गिरिराज- लालू ने...

‘यह पाप उन्हें कभी नहीं छोड़ेगा’, तेजप्रताप-अनुष्का पर बोले गिरिराज- लालू ने ऐश्वर्या की जिंदगी तबाह कर दी

Published on

पटना

तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की प्रेम कहानी सामने आने के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है। लालू परिवार इस मामले में बचाव की मुद्रा में है। वहीं, एनडीए लगातार लालू परिवार पर हमलावर है। लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से अलग कर दिया है। वे एनडीए के हमलों से बचने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लालू परिवार पर पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के परिवार के साथ धोखा करने और एक लड़की का जीवन बर्बाद करने का आरोप लगाया है।

गिरिराज सिंह का लालू परिवार पर तीखा हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने सिर्फ झूठी शान के लिए बिहार की एक बेटी की जिंदगी तबाह कर दी। गिरिराज सिंह का सीधा इशारा पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और तेज प्रताप यादव की पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय की ओर था।

गिरिराज सिंह ने कहा, ‘लालू जी ने जानबूझकर ऐश्वर्या राय की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है। यह पाप उन्हें कभी नहीं छोड़ेगा। ऐश्वर्या और बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने भी इस पूरे प्रकरण में सक्रिय भूमिका निभाई है।

लालू परिवार को खा जाएगी ऐश्वर्या की पीड़ा: गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने लालू परिवार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐश्वर्या राय की पीड़ा एक दिन उन्हें अंदर से खा जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि केवल सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए लालू परिवार ने एक मासूम लड़की का जीवन बर्बाद कर दिया।

जीतन राम मांझी ने दिया तटस्थ बयान
वहीं, एनडीए के एक अन्य नेता और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस पूरे मामले को लालू परिवार का निजी मामला बताया। उन्होंने कहा, ‘जब ऐश्वर्या राय खुद सामने आकर अपनी बात रख रही हैं, तब हमें कुछ कहने की जरूरत नहीं है। यह उनका पारिवारिक मामला है।’

Latest articles

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष

भोपालबैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष,बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल...

भेल में प्रशासनिक फेरबदल 

भेलभेल भोपाल यूनिट में प्रशासनिक फेरबदल किया गया है l विभागों में फेरबदल...

Fatty Liver Causes: फैटी लीवर से बचना है तो इन चीज़ों से करें परहेज़ हकीम सुलेमान ख़ान के ख़ास नुस्ख़े

Fatty Liver Causes: लिवर की बीमारियों के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारी खराब लाइफस्टाइल...

More like this

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल पर अमिताभ की कॉलर ट्यून से ज्योतिरादित्य सिंधिया भी परेशान हटाया जा सकता है संदेश

Jyotiraditya Scindia:मोबाइल कॉल करने से पहले सुनाई देने वाली साइबर जागरूकता कॉलर ट्यून जिसमें...

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...