26.5 C
London
Friday, June 20, 2025
Homeराज्यअमित शाह के कमरे में दो तस्वीरें…वीर सावरकर का जिक्र करके फडणवीस...

अमित शाह के कमरे में दो तस्वीरें…वीर सावरकर का जिक्र करके फडणवीस ने राहुल गांधी को दिया बड़ा चैलेंज

Published on

मुंबई:

महाराष्ट्र में एक बार फिर वीर सावरकर का मुद्दा गरमाता दिख रहा है। सावरकर पर टिप्पणियों को लेकर कानूनी मुकदमों में फंसे राहुल गांधी को भले सुप्रीम कोर्ट ने किसी प्रकार रोक लगाने से मना कर दिया है लेकिन सावरकर के अपमान को लेकर ही उद्धव ठाकरे के एक नेता ने राहुल गांधी को धमकी दी है। इतना ही नहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सावरकर के मुद्दे पर ही राहुल गांधी को चैलेंज किया है। फडणवीस ने मुंबई यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में कहा है कि कुछ मूर्ख उन्हें माफ़ी वीर कहते हैं, मेरी उनसे केवल यही अपील है कि आप अंडमान की उस कोठरी में केवल 11 घंटे बिताएं, मैं आपको पद्मश्री से सम्मानित करने की सिफारिश करूंगा।

शाह के कमरे में दो तस्वीरें
फडणवीस ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए यह भी कहा कि फडणवीस ने यह भी कहा कि नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिस कार्यालय में बैठते हैं, वहां उनकी कुर्सी के पीछे केवल दो तस्वीरें हैं। एक आर्य चाणक्य की और दूसरी स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर की है। इसलिए सावरकर के प्रति उनकी भक्ति को शब्दों में व्यक्त करने की आवश्यकता नहीं है। शाह ने 28 मई काे सावरकर के जन्मदिन पर उन्हें ओजस्वी लेखक बताया था। शाह ने कहा था कि मातृभूमि के प्रति निष्ठा और समर्पण को अंग्रेजों की कठिन यातनाएं भी डिगा न सकीं। भारतीय समाज को अस्पृश्यता के दंश से मुक्त कर एकता के मजबूत सूत्र में पिरोने हेतु आजीवन समर्पित वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटिशः नमन। फडणवीस ने कहा कि सावरकर का जीवन प्रेरणादायक है। उन्होंने बचपन में अभिनव भारत जैसे संगठन की स्थापना करके भारतीय स्वतंत्रता के बारे में जागरूकता पैदा की। उन्होंने लंदन में इंडिया हाउस के माध्यम से महान कार्य किए। महाराष्ट्र के सीएम ने वीर सावरकर की बैरिस्टर की डिग्री वापस लाने के लिए प्रयास शुरू करने का ऐलान किया है। बीजेपी एक बार जहां फिर सावरकर को लेकर मुखर हुई है तो उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेता सचिन अहीर ने मांग की है कि उन्हें राष्ट्र पुरुष घोषित किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट से राहुल को राहत
हिन्दू राष्ट्रवाद और हिदुत्व की विचारधारा के जनक वीर सावरकर के मुद्दे पर राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद टिप्पणियों को लेकर राहुल गांधी को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा रहा है हालांकि दो दिन पहले (27 मई) सुप्रीम कोर्ट ने वह याचिका खारिज कर दी। जिसमें यह मांग की गई थी राहुल गांधी को सावरकर के खिलाफ नैरेटिव सेट करने और उनके नाम के गलत उपयोग को रोकने के लिए निर्देश दिए जाए। सुप्रीम कोर्ट ने CJI बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने मामले की सुनवाई की। बेंच ने कहा- याचिकाकर्ता के किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं हुआ है और इसलिए न्यायालय हस्तक्षेप नहीं कर सकता, लेकिन महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वीर सावरकर के मुद्दे पर राहुल गांधी को अपने अंदाज में चुनौती दी है।

Latest articles

अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार को

भेल भोपालयोग दिवस: अयोध्या नगर सरयू सरोवर पार्क में योग दिवस पर कार्यक्रम शनिवार...

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद

भेल भोपालभाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और महामंत्री से मिले भाजपा के पार्षद,नगर निगम भोपाल के...

गुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन

भोपालगुरुकुल योगा केंद्र में योगा सत्र का आयोजन,दानिश कुंज स्थित गुरुकुल योगा केंद्र में...

More like this

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...