18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeराज्यUP को मिला एक और कार्यवाहक DGP… अखिलेश ने IPS राजीव कृष्ण...

UP को मिला एक और कार्यवाहक DGP… अखिलेश ने IPS राजीव कृष्ण को लेकर क्यों कसा तंज

Published on

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 1991 बैंच के आईपीएस राजीव कृष्ण को यूपी पुलिस डीजीपी नियुक्त कर दिया है। शनिवार देर शाम योगी सरकार के इस फैसले के बाद अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर सबका ध्यान खींच लिया। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखा, यूपी को मिला एक और कार्यवाहक डीजीपी! वहीं दूसरी तरफ आईपीएस प्रशांत कुमार के डीजीपी पद पर एक्सटेंशन की चर्चाओं पर विराम लग गया। अब सवाल उठ रहा है कि उन्हें एक्सटेंशन न देने के पीछे क्या प्लान है?

अखिलेश यादव के ट्वीट को पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार से भी जोड़ कर देखा जा रहा है। शनिवार को डीजीपी प्रशांत कुमार रिटायर हो गए, जबकि उनके सेवा विस्तार की चर्चा चल रही थी। अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि आज जाते-जाते वो जरूर सोच रहे होंगे कि उन्हें क्या मिला, जो हर गलत को सही साबित करते रहे। यदि व्यक्ति की जगह संविधान और विधान के प्रति निष्ठावान रहते तो कम-से-कम अपनी निगाह में तो सम्मान पाते। अब देखना ये है कि वो जो जंजाल पूरे प्रदेश में बुनकर गये हैं, नये वाले उससे मुक्त होकर निष्पक्ष रूप से न्याय कर पाते हैं या फिर उसी जाल के मायाजाल में फंसकर ये भी सियासत का शिकार होकर रह जाते हैं।

डबल इंजन सरकार और DGP पर तंज
अखिलेश यादव ने योगी और मोदी सरकार पर भी इस ट्वीट में तंज कसा। अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि दिल्ली-लखनऊ की लड़ाई का खामियाजा उप्र की जनता और बदहाल कानून-व्यवस्था क्यों झेले? जब ‘डबल इंजन’ मिलकर एक अधिकारी नहीं चुन सकते तो भला देश-प्रदेश क्या चलाएंगे।

केंद्र सरकार की अनुमति का पेंच फंसा
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण यूपी डीजीपी को नियुक्त किया है। इससे पहले कार्यवाहक डीजीपी के रूप में सेवाएं दे रहे आईपीएस प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि कार्यवाहक डीजीपी को सेवा विस्तार देना प्रक्रिया की दृष्टि से जटिल होता, यदि किसी पुलिस निदेशक स्तर के अधिकारी को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया जाता है, तो उसे सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति आवश्यक होती है। यह अनुमति विशेष प्रक्रिया के अंतर्गत दी जाती है, जिसके लिए वर्तमान में स्पष्ट दिशानिर्देश या प्रावधान उपलब्ध नहीं हैं।

पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
इसके अलावा, इसके पीछे की एक वजह यह भी मानी जा रही है कि बीते वर्षों में देखा गया है कि उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक डीजीपी को सेवा विस्तार देने की परंपरा नहीं रही है। अब तक किसी भी कार्यवाहक डीजीपी को विस्तार नहीं दिया गया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रशांत कुमार को भी सेवा विस्तार न दिए जाने के पीछे यही कारण रहा।

हालांकि, प्रशासनिक हलकों में यह चर्चा है कि प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश सरकार कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है। सूत्रों की माने तो योगी सरकार ने प्रशांत कुमार के सेवा विस्तार के लिए काफी प्रयास किया। फिर भी केंद्र से देर शाम तक इस पर मुहर नहीं पाई, इसलिए सरकार ने IPS राजीव कृष्णा को नए कार्यवाहक डीजीपी पद पर जिम्मेदारी दी।

क्या है एक्सटेंशन का नियम
पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि डीजी स्तर के अधिकारी को 3 महीने और सचिव स्तर के अधिकारी को 6 महीने एक्सटेंशन दिया जा सकता है। इसके लिए सेंट्रल गवर्नमेंट से परमिशन ली जाती है, जिसके लिए राज्य सरकार सेंट्रल गवर्नमेंट से अनुरोध करती है।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...